मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात


 खरीदी करने बाजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात।



। अनलॉकडाउन 2 की गाइडलाइन राज्य शासन गृह मंत्रालय द्वारा जारी होते ही बाजारों में खरीदारी करने भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे जहां पर व्यापारियों द्वारा शासन की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए लापरवाही पूर्वक दुकानदारी की जा रही थी। हालांकि अभी जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा किसी तरह की कोई गाइडलाइन समाचार लिखे जाने तक जारी नहीं की गई थी व्यापारियों द्वारा राज्य शासन की गाइड लाइन के अनुसार दुकानें खोली गई थी फिर भी शासन के गाइडलाइन का ही समुचित ढंग से पालन नहीं किया जा रहा था बजार मे उमड़ी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को मार्केट में उतर कर भीड़ पर काबू पाने के लिए कई लापरवाही पूर्वक दुकानदारी करने वाले व्यापारियों की दुकानें बंद करानी पड़ी तब कहीं जाकर उमड़ी भीड़ से निजात मिल सकी बता दें कि आज 16 जून को मझौली कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित की गई थी जो मझौली में मार्केट से लगी हुई है अधिकारियों का शिविर में जाना है आना बना रहा अतिक्रमण से ग्रसित मझौली मेन मार्केट की भीड़ पर इनकी नजर पड़ी और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई लापरवाही पूर्वक दुकानदारी करने की खबर मिलते ही एसडीएम मझौली आनंद सिंह राजावत तहसीलदार मझौली वीके पटेल थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा उपनिरीक्षक शिवम दुबे अपने दल बल के साथ मझौली मेन मार्केट में पहुंच कर लापरवाही पूर्वक दुकानदारी करने वाले व्यापारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल दुकान बंद करा कर उमड़ी भीड़ से निजात दिलाया गया यह कोई पहला मामला नहीं है कि यहां पर इस तरह की भीड़ लगती है बल्कि लॉकडाउन समय अवधि में भी दलालों से सांठगांठ कर मार्केट के कुछ व्यापारियों द्वारा संक्रमण की गाइडलाइन को ठेंगा दिखाते हुए दुकानदारी की जाती रही राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के आने के संकेत मिलते ही दुकानों के शटर गिर जाते थे फिर हाल कुछ भी हो पर जिस तरह से विगत दो-तीन दिनों से बाजार में खरीददारी की भीड़ दिख रही है कहीं ना कहीं लोगों की समस्या बन सकती है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन के गाइडलाइन जारी होने के बाद किस तरह की स्थित बनती है क्या शासन प्रशासन का नियम व्यापारियों पर प्रभावशील डाल सकेगा या इसी तरह की मनमानी जारी रहेगी

Popular posts
गजब मझौली इंडियन बैंक में 2 खाताधारक मगर दोनों का खाता संख्या एक 12 सालों से चल रहा है लेन-देन
Image
मार्च नहीं मई माह में आयोजित हुई पार्टी मीडिया के हाथ लगे कई संभावित सबूत अब तक कार्यवाही ना होना बना चर्चा का विषय क्या राजनैतिक दबाव के कारण नहीं हो पा रही है कार्यवाही
Image
अमरनाथ बने निगरानी समिति के अध्यक्ष।।
Image
श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक 7जुलाई को कार्यकारिणी का किया जाएगा गठन
Image
सुसाइड नोट में लिखा मैं सिर्फ तुम्हारी हूं और तुम्हारी ही रहूंगी
Image