अमरनाथ बने निगरानी समिति के अध्यक्ष।।

 

अमरनाथ बने निगरानी समिति के अध्यक्ष।।


 जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत महखोर में प्रशासकीय समिति द्वारा ग्राम सभा के द्वारा ग्राम पंचायत निवासी अमरनाथ तिवारी जोकि एक समाज सेवक के रूप में क्षेत्र में जाने जाते हैं जो गरीबों की आवाज बनकर उनको न्याय दिलाने के लिए प्रयास रत रहते हैं साथ ही क्षेत्र में होने वाले भ्रष्टाचार का जमकर विरोध करते हैं को ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्य की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जिसका वकायदे प्रमाण पत्र जारी कर 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रशासकीय समिति द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके इस नियुक्ति पर क्षेत्र के लोगों उत्साहित रहे।

Popular posts
गजब मझौली इंडियन बैंक में 2 खाताधारक मगर दोनों का खाता संख्या एक 12 सालों से चल रहा है लेन-देन
Image
मार्च नहीं मई माह में आयोजित हुई पार्टी मीडिया के हाथ लगे कई संभावित सबूत अब तक कार्यवाही ना होना बना चर्चा का विषय क्या राजनैतिक दबाव के कारण नहीं हो पा रही है कार्यवाही
Image
श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक 7जुलाई को कार्यकारिणी का किया जाएगा गठन
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image