मार्च नहीं मई माह में आयोजित हुई पार्टी मीडिया के हाथ लगे कई संभावित सबूत अब तक कार्यवाही ना होना बना चर्चा का विषय क्या राजनैतिक दबाव के कारण नहीं हो पा रही है कार्यवाही

 


 **मार्च नहीं मई माह में आयोजित हुई पार्टी?*

 *मीडिया के हाथ लगे कई संभावित सबूत।**



मझौली -

         मामला विगत दिनों वायरल बर्थडे पार्टी फोटो से जुड़ा जो पुलिस प्रशासन एवं भाजपा पार्टी संगठन के लिए मुसीबत खड़ा कर रखा है जिसमें भले ही सोशल मीडिया में लोगों की तरह-तरह की प्रक्रिया आ रही हो पर वायरल फोटो एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर खबर में सत्यता दिख रही है। आपको बता दें कि विगत 27 मई 2021 को सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल की गई, जिसमें पुलिस प्रशासन,पंचायत कर्मी, पार्टी पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता व क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा फुल लॉकडाउन अवधि में जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत नौढिया में निर्माणाधीन गौशाला के पास बर्थडे पार्टी मनाए जाने का है जो मीडिया के हाथ लग गया। इसी दिन मझौली नगर परिषद निवासी अंकित गुप्ता जो









नौढिया सचिव ताला निवासी हिमांशु गुप्ता के रिस्ते में साले लगते हैं उनका बर्थडे था जिसकी पोस्ट फेसबुक में भी कई लोगों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं के लिए डाली गई थी। जिस आधार पर खबर प्रकाशन किया गया जिसको लेकर पार्टी में शामिल प्रशासन एवं लोगों द्वारा पत्रकारों को डराते- धमकाते हुए पुरानी फोटो बताया गया। तथा धमकी दी जा रही है कि मुकदमा लगाकर या लगवा कर जेल भिजवा दूंगा हुआ है पंचायत कर्मी द्वारा पंचायत में मीडिया कोई सबूत ना ले सके इसके लिए अपने गुंडे लगा दिए हैं ।उक्त वायरल फ़ोटो की तहिखात हमारी टीम द्वारा किया गया गई जिसमें कई ऐसे सबूत- साक्ष्य हाथ लगे जिससे यह साबित हो रहा है कि पार्टी मार्च माह में नहीं मई माह में आयोजित की गई है जिसमें नियमो की धज्जियां उडा दी गई पर इनके ऊपर तो कोई नहीं यह तो कुछ भी कर सकते हैं इनके लिए  कोई नियम कानून नहीं। हालांकि अभी तक केवल मंडल अध्यक्ष के अलावा पार्टी में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा फोटो को पुरानी नही बताया गया है वही मंडल अध्यक्ष का भी किसी तरह से बयान नहीं आया है कुछ समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित की गई थी इसी के आधार पर लेख किया गया है की 25 मार्च से 30 मार्च की बीच की है । मामला चाहे जो भी हो पर क्षेत्र में हलचल मचा रखा है लोगों का कहना है कि उक्त मामले की विधिवत जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।








*"प्राकृतिक धरोहर दे रही साक्ष्य"*:-

          यदि साक्ष्य के तौर पर माना जाए तो वर्तमान समय की प्राकृतिक धरोहर व छटा पुख्ता साक्ष्य दे रही है,हमारी टीम द्वारा निर्माणाधीन गौशाला एवं पास में ही निर्माण कराए गए तालाब जो मिली सूचना के अनुसार जेसीबी से कराया गया है का कवरेज 25 मई 2021 को किया गया था जिसका फोटो व वीडियो लिया गया है, दोनों फोटो-वीडियो का मिलान करने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वायरल फोटो मई माह की है। जिसका जायजा विगत 31 मई को भी स्थल पर जा कर लिया गया जहां पर कई अन्य सबूत हाथ लगे। यदि जानकारों की माने तो मार्च माह में पतझड़ रहता है सरई के वृक्षों में नए पत्ते नहीं आए होते वही घास की हरियाली भी 15 मई को पानी गिरने से आई होगी जो लगभग पुख्ता प्रमाण हो सकती है जिसका स्थल निरीक्षण कर वास्तविकता का पता लगाया जा सकता है। वहीं कई अन्य सबूत भी मीडिया के पास है। यदि वरिष्ठ अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों को कार्यवाही किए जाने के लिए जरूरत पड़ी तो निश्चित ही मिल सकती है ।





*2-*नहीं आया आयोजक का जवाब*:- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी का आयोजन ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव ताला निवासी हिमांशु गुप्ता के द्वारा साले अंकित गुप्ता के जन्मदिन पर किया गया था। यहां तक की खाना बनाने के लिए पंचायत में तैनात चौकीदारों को लगाया गया था। वायरल फोटो वीडियो में भी सचिव एवं उनके परम मित्र ताला रोजगार सहायक प्रदीप तिवारी की फोटो है जिस आधार पर सचिव हिमांशु गुप्ता से व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो एवं लिखकर जवाब व जानकारी चाही गई थी। कि किस दिनांक किस समय का है किंतु 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया। 








*3-पार्टी आयोजन पुलिस प्रशासन के लिए सोची-समझी साजिश तो नहीं?**:- आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व अमे़ढिया गांव में मझौली के गुप्ता परिवार के लड़कों द्वारा लूट को अंजाम दिए जाने पर पुलिस प्रशासन तत्काल एक्शन लेते हुए कार्यवाही कर जेल भेज दिया था जिसमें मझौली व्यापारियों द्वारा पुलिस प्रशासन का जमकर विरोध किया गया था यहां तक की जिला स्तर में प्रेसवार्ता का पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन पत्र सौंपा गया था।  साथ ही विगत दिनों एक व्यापारी को जो फुल लाकडाउंन समय में दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान देते पकड़ा गया जिसे पुलिस द्वारा कार्यवाही कर जेल भेजा गया था। जिससे व्यापारी संघ काफी नाखुश था । उक्त दोनों मामले से मझौली मार्केट के व्यापारी काफी नाखुश थे जिस कारण पुलिस की छवि धूमिल करने की लिए सोची समझी साजिश रच डाले हो क्योंकि जो फोटो वायरल हुई वह मार्केट के व्यापारी के द्वारा ही शायद वायरल की गई है।


*समुचित कार्यवाही की उठ रही मांग*


वायरल फोटो एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है लोगों की माने तो यदि वायरल फोटो वास्तविक है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है और यदि यह साजिश के तहत पुरानी फोटो वायरल कर पुलिस प्रशासन एवं पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है तो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ समुचित कार्यवाही किया जाना चाहिए क्योंकि यदि फोटो पुरानी है तो एक निश्चित समय पर जबकि लोगों के मन में तरह-तरह के संभावनाएं आ सकती हैं फ़ोटो वायरल करना उचित नहीं है यह मीडिया को गुमराह करने की भी साजिस है जिसकी जांच कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image