दो साल बाद पुनः लौटे एमएल प्रजापति ने संभाला मझौली का कार्य प्रभार कर्मचारियों में मची खलबली


 दो साल बाद पुनः लौटे एमएल प्रजापति ने संभाला मझौली का कार्य प्रभार

कर्मचारियों में मची खलबली।


। लगभग 2 माह पूर्व राज्य शासन द्वारा स्थानांतरण सूची जारी कर श्री प्रजापति को मझौली जनपद में पदस्थ किया गया था लेकिन अस्वस्थ होने के जोइनिंग देखकर चले गए थे जो स्वास्थ्य होने पर मझौली पहुंच कर अपना कार्य प्रभार संभालते हुए पंचायतों का भ्रमण चालू कर दिए हैं जिससे भ्रष्टाचारी अधिकारियों कर्मचारियों एवं पंचायत कर्मियों में खलबली मच गई है बता दें कि अभी 2 वर्ष पूर्व ही श्री प्रजापति मझौली जनपद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिनका स्थानांतरण कांग्रेस की सरकार आते ही कर दिया गया था किंतु भाजपा की सरकार आते ही एक बार पुनः मझौली में पदस्थ किया गया है इनके कार्यप्रणाली से जनपद अधिकारी कर्मचारी अच्छी तरह बाकीफ है जिनके कार्यभार संभालते ही भ्रष्टाचारियों पर खलबली मची हुई है विदित हो कि श्री प्रजापति के मझौली से स्थानांतरण होने के बाद विजय श्रीवास्तव को मझौली में पदस्थ किया गया था जिनके उदासीनता और लापरवाही के कारण कर्मचारी अधिकारी निर्भीकता पूर्वक भ्रष्टाचार को अंजाम देने का रास्ता अपना लिए जो  लगातार जारी है हालांकि आपने कार्यप्रणाली के कारण श्री श्रीवास्तव ज्यादा दिन तक यहां नहीं टिक पाए और उनका स्थानांतरण हो गया और मझौली का प्रभार कुसमी सीईओ एसएन दुबे दी के हाथ सौंपी गई थी कार्य की अधिकता होने के बावजूद भी श्री द्विवेदी भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाए रखने में कुछ हद तक सफल रहे किंतु इनके व्यस्तता एवं कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठाते हुए जनपद अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर पंचायत कर्मियों द्वारा काफी पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है यहां तक कि कई मनरेगा के कार्य रातो रात मशीनों द्वारा करा कर फर्जी मस्टररोल के सहारे राशि डकारी जा रही थी जिसमें ग्रहण लग सकता है ऐसे ही कई निर्माण कार्य एवं योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है जो अधिकारियों कर्मचारियों में खलबली मचा रखी है 

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image