कोरोना कर्फ्यू का समय बढ़ते ही सक्रियता और सद्भावना के साथ कर्तव्य में जुटा पुलिस प्रशासन।
चिलचिलाती दुपहरी में सड़कों पर खड़े हो करा रही नियमों का पालन।
- बढ़ाई गई संपूर्ण लॉकडाउन समय अवधि में। कोरोना कर्फ्यू के गाइडलाइन का पालन कराने हेतु पुलिस थाना मझौली वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन से शांति व सद्भावना स्वरूप क्षेत्रवासियों को कोरोना कर्फ्यू नियमों की जानकरी देते क्षेत्र के सड़कों में देखे जा रही हैं |बतादे की पुनः 6 मई को जिला मजिस्ट्रेट सीधी द्वारा आदेश जारी कर 17 मई सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन किए जाने का आदेश पारित किए हैं। इस आदेश के नियमों का पालन कराने हेतु मझौली टीआई सतीश मिश्रा अपने दल बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों को शांति व सद्भावना के साथ समझाइस व हिदायत दे रहे है। जानकारी देते हुए बताया जा रहा है की इस समय अवधि में कोई भी स्वास्थ्य सेवा व अतिआवश्यक काम के अलावा घर से बाहर न निकलें केवल मेडिकल को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहेंगी तथा लोगों का आना जाना पूर्णरूपेण से बंद किया गया है । इस दौरान वाहनों का आवागमन भी बंद किया गया है संपूर्ण लॉकडाउन का पालन कराते हुए नगर निरीक्षक सतीश मिश्रा द्वारा आए दिन खंड प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग व पुलिस दलबल के साथ मझौली नगर का पैदल भ्रमण कर नगर वासियों एंव ब्यापारियों को लॉक डाउन का पालन करने की शांति पूर्ण ढंग से समझाइस देते हुए न कि स्थिति में कार्यवाही किए जाने की हिदायत भी दे रहे है।इस दौरान सड़कों में तफरी करते हुए युवाओं को समझाइश देने के बाद ना मानने पर दंडात्मक कार्रवाई करते रहे। विदित हो कि एक ओर जहां पुलिस प्रशासन संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश में तपती दुपहरी में सड़कों पर देखे जाते हैं वहीं अन्य जिम्मेदार विभागीय अमला केवल नाम मात्र के लिए सड़कों पर उतर अपना कोरम पूर्ण कर रहा है ।लोगों की माने तो जिस तरह से पुलिस प्रशासन क्षेत्र में संक्रमण काल की ड्यूटी निभा रहा है उसी तरह यदि पंचायती अमला सक्रिय हो जाए तो निश्चित ही फैल रहे संक्रमण से जल्द से जल्द निजात मिल सकती है किंतु बार-बार खबर प्रकाशन के बाद भी पंचायती अमला आपने कार्यप्रणाली पर सुधार करता नहीं दिख रहा है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को ही भुगतना पड़ रहा है अधिकांश ग्राम पंचायतों में अभी भी जन जागरूकता का आभाव देखा जा रहा है।