* आशिक कुल्हाड़ी लेकर स्टेज पर चढ़ा दुल्हन की भरी मांग दूल्हा देखता रह गया
सिरफिरे ने दूल्हे पर तानी कुल्हाड़ी और दुल्हन की मांग में भर दिया सिंदूर
रात 11:00 बजे जयमाला के लिए दूल्हा दुल्हन स्टेज पर पहुंचे तभी पिपराइच के बरौली गांव का रहने वाला युवक गोलू विश्वकर्मा कुल्हाड़ी लेकर स्टेज पर चढ़ गया दूल्हे पर कुल्हाड़ी तानकर उसने युक्ति की मांग में सिंदूर भर दिया गोलू के इस दुस्साहस पर वहां पर हड़कंप मच गया