मझौली बालिका की लाश अस्पताल में फेंक भागे युवक।


 बालिका की लाश अस्पताल में फेंक भागे युवक।


मां का अलग-अलग बयान मामला संदिग्ध।

 घटना मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी की है जहां की एक 18 वर्षीय बालिका को गांव के ही दो युवकों द्वारा मृत अवस्था में मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तथा फांसी लगाई जाने की जानकारी देते हुए दवा करने को लेकर कुछ समय तक हंगामा कर बालिका को बेड पर छोड कर चले गए। बालिका के माता गुड़िया पति अशोक  कोरी द्वारा मीडिया के बयान में बताया गया कि मेरी पुत्री पिंकी कोरी जिसकी उम्र  18 वर्ष है एवं गांव के एक केवट परिवार के लड़के कृष्णा केवट के साथ झगड़ा हो रहा था मेरी पुत्री को कृष्णा केवट द्वारा मारा भी गया था जो भाग कर गई और अंदर फांसी लगा ली जिसे कृष्णा केवट और विकाश गोस्वामी द्वारा अस्पताल लेकर आए तथा यहां फेक कर भाग गए मेरे पति की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है एक लड़का है जो राजनगर खोगा पानी में रहता है मैं और मेरी पुत्री यहां रहते हैं आज 3 मई दिन सोमवार को दोपहर कृष्णा केवट द्वारा पुत्री को मारा पीटा गया जो अंदर जाकर फांसी लगा ली जिसे कृष्णा केवट एवं विकाश गोस्वामी द्वारा अस्पताल लाया गया और यहां फेंक कर वहां गए तो बोले जाओ दवाई हो रही है मैं यहां आई तो पता चला की पुत्री की मृत्यु हो गई है मैं थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी हूं। वहीं गुप्त  सूचना अनुसार कोई फांसी लगाना तो कोई छत से गिरना बताया जा रहा था  मीडिया के बयान के समय बालिका की मां की हड़बड़ाहट से पूरा मामला संदिग्ध ता के घेरे में हैं तथा बालिका के गले में रस्सी का गड्ढे में निशान के साथ नाखून के निशान की होने से हत्या किए जाने की संभावना से भी नकारा नहीं जा सकता है जिसका वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा मझौली थाने में मर्ग कायम कर जांच विवेचना की जा रही है समाचार लिखे जाने तक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। तथा रात्रि हो जाने के कारण बालिका के शव को पीएम के लिए मझौली मर्चुरी में रखवाया गया है।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image