संक्रमण के प्रति सावधानी अभी भी जरूरी एसडीओपी कुसमी मझौली - शुक्ला

संक्रमण के प्रति सावधानी अभी भी जरूरी-- शुक्ला

नगर भ्रमण कर लिया जायजा, मीडिया व लोगों की ली रॉय।


।  थाना क्षेत्र अंतर्गत एसडीओपी कुसमी मझौली आर के शुक्ला द्वारा विगत दिवस क्षेत्र भ्रमण कर क्षेत्र की गतिविधियों से रूबरू होते हुए। लोगों को सद्भावना स्वरूप समझाइश देते हुए कहा गया कि संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि कम हुआ है संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है अभी भी हमें संक्रमण के प्रति सचेत व सावधान रहना अति आवश्यक है । साथ ही  विगत दिनों 1 जून से जारी होने वाले आदेश निर्देश जोकि गृह मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किया गया है के संबंध में पत्रकारों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जानकारों एवं प्रतिनिधियों से चर्चा कर  जारी होने वाले कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जानकारी ली गई कि क्षेत्र में क्या स्थित है किस तरह से कोरोना कर्फ्यू लगाने की आवश्यकता है तथा वर्तमान में प्रभाव सील कोरोना कर्फ्यू की वजह से लोगों को होने वाली हानि व  परेशानियों से भी रूबरू हुए। जहां पर मीडिया एवं लोगों द्वारा वर्तमान में लोगों को होने वाली परेशानियों एवं नुकसानी से अवगत कराते हुए किराना दुकान संचालन एवं सब्जी फल विक्रय के साथ कृषि कार्य से संबंधित दुकानों के संचालन के लिए एक निश्चित समय व दिन निर्धारित कर संक्रमण बचाव के समुचित व्यवस्था के साथ संचालित करने की बात रखी गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मझौली-कुशमी आर के शुक्ला  देर रात तक क्षेत्र में भ्रमण करते हुए संक्रमण बचाव के लिए लोगों को प्रेरित करते तथा राय मशवरा लेते रहे। बता दें कि जब जब क्षेत्र में माहौल बिगड़ता दिखता है निश्चित ही श्री शुक्ला अपने वरिष्ठता और अनुभव का उपयोग कर इसे कंट्रोल करने में सफल हो जाते हैं ऐसा ही माहौल इस समय मझौली मेन मार्केट में दिख रहा था लेकिन एसडीओपी आर के शुक्ला के द्वारा एक बार पुनः नगर भ्रमण कर व्यापारियों एवं लोगों से वार्तालाप कर समझाइश देते हुए संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करने की अपील की गई जिसका सार्थक परिणाम कहीं ना कहीं क्षेत्र में दिख रहा है।

 

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image