पति ने पत्नी के शव को नदी में बहा दिया ताकि बेटे की शादी नहीं रुके
अजीबोगरीब मामला देखने को मिला पति ने ही पत्नी के शव को नदी में भाग ताकि बेटे की शादी नहीं रुके शहर से सटे चांडिल के कपाली थाना क्षेत्र दोमुहानी बस्ती में अजीबोगरीब मामला सामने आया जिसको लेकर पुलिस भी परेशान रही दरअसल कपाली दोमुहानी सुवर्णरेखा नदी से 60 वर्षीय महिला का शव गुरुवार को उसके भाई की शिकायत पर बरामद किया गया