कागज में कढ़ाई जमीनी ढिलाई,कैसे जीते गे कोरोना की लड़ाई जिला प्रशासन के मंसा में पानी फेर रहा स्थानीय प्रशासन कई कार्यालयों में लटका रहा ताला


 कागज में कढ़ाई जमीनी ढिलाई,कैसे जीते गे कोरोना की लड़ाई।

जिला प्रशासन के मंसा में पानी फेर रहा स्थानीय प्रशासन।

कई कार्यालयों में लटका रहा ताला।


 भले ही चाहे जिला प्रशासन फैल रहे संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए दिन रात एक कर रखा हो पर स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन के इस इस प्रयास पर पानी फेरने में तुला हुआ है। जहां के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा को भूल आराम फरमा रहे हैं यह अलग बात है कि कुछ समय के लिए एक ही गाड़ी पर सवार होकर क्षेत्र में घूम फिर फोटो खिंचवा अपनी ड्यूटी पूर्ण कर रहे हो लेकिन संक्रमण की चैन तोड़ने में कोई सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं भले ही चाहे छोटे कर्मचारियों एवं मजदूरों को डरा धमका कर क्षेत्र में काम करने के लिए मजबूर कर  खुद कार्यालयों में ताला लटका कर बंगले एवं महलों में आराम फरमा रहे हैं। मामला सीधी जिला के मझौली उपखंड का है जहां का स्थानीय अमला संक्रमण की रोकथाम के लिए सक्रिय नहीं दिख रहा है एक और जहां अधिकांश ग्राम पंचायतों के कई महीनों से ताले नहीं खुल रहे हैं वही वरिष्ठ कार्यालयों के अधिकारी भी कार्यालयों में ताला लटका या चौकीदार चपरासी के हवा लेकर नदारद हैं जो अधिकांश तो जिला में डेरा डाल जिले के विभागीय अमला को खुशामद करने में जुटे हुए हैं वही कुछ सरकारी बगले एवं कुछ घरों में आराम फरमा रहे हैं। आपको बता दें कि हमारे मझौली संवाददाता द्वारा संक्रमण काल में भी क्षेत्र में भ्रमण कर संक्रमण की रोकथाम में जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों की समस्याओं से अवगत होकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है किंतु उपखंड के अधिकांश कार्यालयों में ताला लटका मिलता है तथा कुछ कार्यालय चौकीदार चपरासियों के हवाले हैं । आज 13 मई को हमारे संवाददाता द्वारा कई कार्यालयों तहसील, जनपद कृषि विभाग ग्रामीण यांत्रिकी विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उद्यानिकी विभाग पीडब्ल्यूडी आदि का जायजा लिया गया जहां पर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग में तो ताला लटका रहा वहीं जनपद कार्यालय में कुछ कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहकर कार्य कर रहे थे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का किवार खुला था लेकिन कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था वहीं तहसील कार्यालय में भी सनाका खिंचा हुआ था कुछ कर्मचारी चपरासी मौजूद थे जो कार्यालय खोल दफ्तर में बैठे आराम फरमा रहे थे। यदि इसी तरह का प्रशासनिक रवैया रहा तो फैल रहे  संक्रमण पर काबू पाना आसान नहीं होगा।

*कार्यालय व बगले की शोभा बढ़ा रहे शासकीय वाहन* तहसील कार्यालय मझौली के नायब तहसीलदार रोहित सिंह जोकि इस समय उप तहसील मड़वास की कमान संभाल रहे हैं उन्हें प्राप्त बोलेरो कई महीनों से तहसील कार्यालय में खड़ी शोभा बढ़ा रही है वहीं कुछ महीनों से एसडीएम मझौली का बोलोरो वाहन तहसील कार्यालय में खड़ा हुआ है जिसकी वास्तविक जानकारी नहीं मिल सकी है कि किस कमी के अभाव में यह वाहन तहसील कार्यालय में खड़े कंडम हो रहे हैं। एसडीएम मझौली एवं प्रभारी तहसीलदार मझौली तहसीलदार मझौली के वाहन में सवार होकर अल्प समय के लिए क्षेत्र में निकल अपना कोरम पूर्ण कर वापस बगलों में हमेशा आराम करते देखे जा रहे हैं।


*जिला प्रशासन बना रखा दूरियां* मझौली उपखंड से जिला प्रशासन का दूरियां बनाए रखना लोगों के बीच संशय का विषय बना हुआ है बता दें कि विगत वर्ष कलेक्टर सीधी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी का हफ्ते में एक बार जरूर उपखंड का भ्रमण किया जाता रहा जिससे खंड का स्थानीय अमला सक्रियता के सांथ कार्य कर संक्रमण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था जिससे मझौली में नाम मात्र के संक्रमित लो पाए गए थे लेकिन इस वर्ष जिला प्रशासन का मझौली उपखंड से दूरी बनाए रखना यहां के लिए घातक साबित हो रहा है जहां पर लगभग 500 से ज्यादा संक्रमितों की संख्या होती होगी क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं प्रतिनिधियों द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मझौली की प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image