मझौली सार्वजनिक स्थान में पीटी युवती 155 की हुई कायमी क्या प्रभारी को गुमराह कर किया जा रहा है कार्य


 मझौली सार्वजनिक स्थान में पीटी युवती 155 की हुई कायमी क्या प्रभारी को गुमराह कर किया जा रहा है कार्य




मामला सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम धनौली का है जहां सार्वजनिक स्थान पर पीटी युवती के रिपोर्ट करने पर मात्र 155 की कहानी किया जा कर युवती को घर भेज दिया गया तथा आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई पीड़िता ने मीडिया को आपबीती सुनाते हुए बताया कि मैं नवरात्रि पर्व 20 अप्रैल 2021 को गांव के देवी मंदिर गई हुई थी जहां मेरे साथ गांव के छैलू साहू द्वारा मारपीट की गई इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे मारपीट करने के बाद जब छैलू साहू वहां से चला गया तब मैं घर आई और अपने पति तथा भाई के साथ मझौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और आरोपी अभी भी मारने की धमकी देता घूम रहा है वही मीडिया द्वारा उपस्थित अन्य लोगों से भी जानकारी ली गई जिसमें कई लोगों ने बताया कि युवती के साथ छैलू साहू ने निर्दयता पूर्वक मारपीट की जो कि उचित नहीं है या कोई पहला मामला नहीं है सार्वजनिक स्थान पर कई लोगों के सामने पीटी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर 155 की गई है थाना प्रभारी काफी  स्टिकता के साथ कार्य कर रहे हैं पर शायद आरक्षक प्रधान आरक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक के कई ऐसे मामले सामने आए हैं कि युवती को थाने में उठा ले आने की धमकी देकर 181 शिकायत कटवाने में सफल हो रहा है कोई-कोई कोर्ट के जमानत के बाद भी बिना रिश्वत के बाहर नहीं छोड़ रहा है कोई रेत की तस्करी करने में लगा हुआ है पुलिस की कमियों का इस तरह के कई कृत सामने आ रहे हैं संभावना यह भी लगाई जा रही है कि कहीं तेजतर्रार  पुलिसकर्मियों से तगड़ी ड्यूटी ले रहे थाना प्रभारी को गुमराह कर बदनाम करने की साजिश तो नहीं रची जा रही है अब देखना होगा कि खबर प्रकाशन के बाद थाना प्रभारी द्वारा ऐसे पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई की जाती है

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image