आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान नुकसानी दिलाने पीड़ित ने लगाई गुहार।


 आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान।


नुकसानी दिलाने पीड़ित ने लगाई गुहार।


। मामला मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत धन शेर पुलिस चौकी मड़वास थाना मझौली का है जहां विगत दिनों खलिहान में आग लग जाने से रखी गेहूं ,चना, मटर, सरसो फसल के साथ बने खपरैल घर एवं अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई थी जिसकी सूचना लगते ही मौके पर पहुंची फायर वाहन एवं ग्रामीणों की मदद से धधकती हुई आग पर काबू पा लिया गया था।लेकिन तब तक पीड़ित के खलिहान में रखा गेहूं, चना, मटर, सरसो के फसल के साथ घर मे रखी धान एंव अन्य अनाज व सामग्री जलकर खाक हो गई थी। जिसकी संपूर्ण नुकसानी लगभग 2 लाख बताई जा रही है जिसको लेकर पीड़ित द्वारा नुकसानी दिलाए जाने के लिए तहसीलदार उप तहसील मड़वास को आवेदन पत्र सौंपा गया है । सौपे गए आवेदन पत्र के अनुसार 15 अप्रैल 2021 दिन गुरुवार को सुबह लगभग 9:00 बजे अमरनाथ तिवारी पिता राम मिलन तिवारी निवासी धन शेर पुलिस चौकी मरवा स्थानों मझौली के खलिहान में रखी गई गेंहू के फसल के साथ चना, मटर सरसों जलकर खाक हो गया इतना ही नहीं पुराने बने खपरैल घर एवं लगाए गए वृक्षों को भी धधकती आग अपने चपेट में ले लिया जिससे लगभग दो लाख का नुकसान होना बताया गया है जिसे लेकर पीड़ित द्वारा विगत 16 अप्रैल 2021 को पुलिस चौकी मड़वास में आगजली के सूचना दर्ज कराते हुए तहसीलदार उप तहसील मड़वास को आवेदन पत्र नुकसानी दिलाए जाने की गुहार लगाई गई है अब देखना यही होगा कि जबकि क्षेत्र में लगभग कई जगह आग धधक चुकी है तथा खेत में लगी फसल जल चुकी है शासन प्रशासन इन पीड़ितों को क्या कुछ आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है या की नाम मात्र की कार्यवाही कर ठंडे बस्ते में फेक दिया जाएगा।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image