कियोस्क संचालक ही निकला लूट का आरोपी चाकू की नोक पर हुई 1लाख 10हजार की लूट


 कियोस्क संचालक है निकला लूट का आरोपी।

प्रशासनिक पुष्टि शेष


मझौली/ मामला विगत दिवस अमेढ़ीया गांव की युवती से 1 लाख 10 हजार रुपए की लूट उसके घर के पास से बांटा पहाड़ी से की गई थी जहां से युवक पर चाकू से हमला कर युवती से पन्नी में रखें पैसे एवं कागजात लेकर आरोपी भागने में तो सफल रहा किंतु हमले के बाद भी चेहरे पर बंधी तौलिया छोड़ने में युवक सफल रहा और आरोपी को पहचान भी कर  लिया और हमले के बाद ही युवक कुछ दूर तक दौड़ा फिर घायल होकर गिर पड़ा किंतु युवती चीखते चिल्लाते आरोपियों का पीछा करते हुए थाने पहुंची युवती के बताए अनुसार पुलिस थाना मझौली तत्काल आरोपी को उठाकर थाने लाए तथा पूछताछ की गई युवती कियोस्क संचालक को ही पहचान की और उसी के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई युवती एवं आरोपियों के हमले से घायल युवक जिसका उपचार रीवा हॉस्पिटल में चल रहा है के बयान एवं मिले पुख्ता सबूत के आधार पर कियोस्क संचालक शुभम गुप्ता एवं उनके भाई को आरोपी मानते हुए प्रकरण दर्ज कर सिविल न्यायालय मझौली में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है किंतु आधिकारिक पुष्टि आना अभी बाकी है आधिकारिक बयान के बाद वास्तविक रुप से समाचार के माध्यम से आपको संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image