मझौली सतीश अध्यक्ष अखिलेश उपाध्यक्ष एवं विश्राम सचिव पद पर वे निर्वाचित हुए


 सतीश अध्यक्ष अखिलेश उपाध्यक्ष एवं विश्राम सचिव पद पर वे निर्वाचित।

। मझौली अधिवक्ता संघ का चुनाव आज 13 अप्रैल 2021 को अधिवक्ता कक्ष सिविल न्यायालय मझौली में निर्वाचन अधिकारी अधिकारी एडवोकेट रत्नेश सिंह एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्याम कार्तिक पांडे द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें कुल मतदाता अधिवक्ता 111 में से 106 ने भाग लिया वहीं अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी सतीश तिवारी कमलेश सिंह एवं राजमणि सिंह बैस तथा उपाध्यक्ष के लिए अधिवक्ता अखिलेश जयसवाल एवं अखिलेश द्विवेदी सचिव पद के लिए संजय सिंह विश्राम मिश्रा एवं राजेश द्विवेदी चुनाव मैदान में उतरे हुए थे । जिसमें अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सतीश तिवारी 63 मत प्राप्त कर विजई रहे निकटतम प्रत्याशी राजमल सिंह को 39 एवं कमलेश सिंह को 4 मत प्राप्त हुए वही उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता अखिलेश जयसवाल 66 मत प्राप्त कर विजय हासिल किए इनके प्रतिवादी अखिलेश द्विवेदी को मात्र 40 मत प्राप्त हुए तथा सचिव पद के उम्मीदवारों में अधिवक्ता विश्राम मिश्रा मात्र 1 वोट से ही विजय हासिल कर पाने में सफल रहे डाले गए मतों में विश्राम मिश्रा को 48 संजय सिंह को 47 एवं राजेश द्विवेदी को 11 मत प्राप्त हुए। सह सचिव पद पर अधिवक्ता कमलेश प्रसाद रजक, पुस्तकालय प्रभारी अंकुर तिवारी, एवं कोषाध्यक्ष उमेश कुमार पांडे निर्विरोध निर्वाचित चुने गए।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image