बंदरों से करवाते थे चोरी पुलिस ने घरे दो बदमाशों


 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली से आए दिन चोरी और लूट की वारदात सामने आती रहती है। अब दिल्ली के चोर इतने स्मार्ट हो गए हैं कि वो चोरी के लिए बंदरों का इस्तेमाल करने लगे हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हत्थे ऐसे ही दो बदमाश चढ़ें हैं जो चोरी के लिए बंदरों को इस्तेमाल थे दो चोरों को दो बंदरों का इस्तेमाल करके लूटने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बंदरों को वन्यजीव एसओएस केंद्र को सौंप दिया गया है। पुलिस को 2 मार्च को शिकायत मिली थी कि दोनों ने एक आदमी पर पहले बंदरों को छोड़ दिया और इसके बाद उससे 6000 रुपये लूट लिए।चिराग दिल्ली बस स्टैंड से धरे गए बमाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलवान नाथ और विक्रम नाथ को चिराग दिल्ली बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। ये यहां पर अपने किसी साथी का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस की टीम ने इन्हें दबोच लिया।

पुलिस ने बताया कि ओखला मोड़ के निकट रहने वाले इनके तीसरे आरोपी के साथ मिलकर ये लोगों को लूटते थे। इनके तीसरे साथी का नाम अजय बताया जा रहा है। ये लोग साथ में मिलकर बंदरों का इस्तेमाल कर लोगों को डराते थे औऱ फिर उनका कीमती समान लूटते थे। पुलिस अजय की तलाश कर रही है।तीन माह पहले जंगल से पकड़े थे बंदर

मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन महीने पहले तुगलकाबाद किले के जंगल से बंदरों को पकड़ा था। पुलिस ने बताया कि खिड़की एक्सटेंशन में रहने वाले एक वकील ने शिकायत की थी कि तीन लुटेरे बंदरों के साथ आए और उससे 6 हजार रुपये लूटकर ले गए। आरोपियों के खिलाफ मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image