सीधी पुलिस एक तरफ प्रदेश में अव्वल स्थान ला रही है वही दूसरी ओर नाम की है काम की नहीं रह गई
आपको बता देंगे सीधी पुलिस की व्यवस्था एकदम सुस्त है आपको बताते चलें जिले की पुलिसिंग से खफा बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला मुखर होकर पुलिस प्रशासन की हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं जनहित की समस्याओं को लेकर खफा होकर अपनी बात सोशल मीडिया मैं भी व्यक्त कर चुके हैं अपने आप को निर्धारित करने वाली सीधी की खाड़ी यानी जो तलवे से सीखा तक भ्रष्टाचार में लीन है इसके बावजूद गुड खाएंगे पर कथरी में लुका कर खाएंगे यही हाल सीधी पुलिस का है 31मार्च को ग्राम महू गढ़ के किसानों के खेत में भीषण आग आग लग गई थी लगभग 1 किलोमीटर की लंबाई चौड़ाई में किसानों की पूरी फसल जलकर खाक हो गई महू गढ़ आता है जिसकी रिपोर्ट होने के बावजूद भी आज तक पुलिस का जिम्मेदार अमला तो दूर अदना स कर्मचारी भी मौके पर नहीं गया इसकी जितनी भर्त्सना की जाए यह कम है आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं की पुलिसिंग कितने अच्छे तरीके से काम कर रही है हम सबको पता है गरीबों पर अत्याचार माफियाओं पर रहे यही है पुलिसिंग व्यवस्था जब नए यस पी पंकज कुमावत ने कमान संभाली थी तो ऐसा लगा इनके द्वारा अच्छी पुंसिंग व्यवस्था होगी पर कुछ दिन तो रही धीरे-धीरे पटरी से नीचे भी उतर गई और आज हालात या हैं तू जिधर देखो उधर ही पुलिसिंग व्यवस्था शुन्य हो चुकी है आपको बताते चलें विधायक केदारनाथ 1 विधायकों में से एक है जो अपना सर्वस्व नुकसान कर सकते हैं लेकिन अन्याय बदमाशी से समझौता करना उनकी फितरत में नहीं है के लिए दीन दयाल का जीवन जीने वाले बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला समझौता नहीं करते और गरीबों को न्याय दिलाने के लिए कभी पीछे नहीं यही कारण रहा कि गांव के किसानों के फसल को लेकर किसान की पीड़ा से वह दुखी हैं और जहां पहले पुलिस को पहुंचना चाहिए वहां खुद विधायक केदारनाथ शुक्ला पहुंचकर ढाढस बंधाया और उचित कार्यवाही के लिए कहा है