चाची ने तीन माह की भतीजी को जिंदा दफनाया


 पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के गांव सैदोका में मां से रंजिश के कारण चाची ने तीन माह की भतीजी को जिंदा जमीन में दबाकर मार डाला. इसके बाद शव खुर्दबुर्द करने के लिए शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में फेंक दिया. गुरुवार को बच्ची का शव बरामद हुआ.


पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची महकप्रीत की मां अमनदीप कौर ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह किसी काम के सिलासले में वह बाहर गई हुई थी. उसने बच्ची को पड़ोसी के घर छोड़ दिया था.


बच्ची के सो जाने पर जिंदा दफनाया


गैरमौजूदगी में देवरानी सुखप्रीत कौर ने उनके बेटे को भेजकर पड़ोसी के घर से बच्ची बुलवा ली.घर आने पर जब बच्ची सो गई तो सुखप्रीत ने उसे आंगन में गड्ढा खोद कर जिंदा ही दफना दिया.


अमनदीप जब घर पहुंची तो बच्ची वहां नहीं थी. उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. देवरानी से भी बच्ची के संबंध में पूछताछ की तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. गुरुवार सुबह देवरानी ने बताया कि बच्ची की लाश शौच वाले गड्ढे में पड़ी है.


अमनदीप कौर ने कहा कि बुधवार को गड्ढे में देखा था तो बच्ची का शव नहीं था और आज उसी में शव मिल गया. इसी बात पर उसे अपनी देवरानी पर शक हो गया. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब देवरानी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी.


जेठानी से नहीं बनती थी, इसलिए मार दिया


इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी महिला सुखप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने बताया कि उसकी अपनी जेठानी से नहीं बनती है. इसी रंजिश के चलते उसने जेठानी की तीन माह की बच्ची को जिंदा जमीन में दफन कर मार दिया और बाद में शव को गड्ढे में फेंक दिया.


आरोपी महिला सुखप्रीत किसी से फोन पर बात करती थी, जिसके बारे में उसके पति को पता चल गया था. सुखप्रीत को शक था कि उसके पति को उसकी जेठानी अमनदीप कौर ने ही बताया होगा. इसके बाद वह अपनी जेठानी से रंजिश रखने लगी. इसी रंजिश के चलते जेठानी को सबक सिखाने के लिए उसने अमनदीप की तीन महीने की बच्ची की जान ले ली.

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image