नवादा,16 अप्रैल (हि.स.) नवादा आसूचना इकाई की टीम ने गुप्तचरों की निशानदेही पर गोविंदपुर बॉर्डर के समीप थाने से महज 200 गज की दूरी पर शुक्रवार को एक ट्रक से एक करोड़ रुपये मूल्य का शराब बरामद किया है।
बड़े से ट्रक में ईट का ताखाना बनाकर 750 कार्टून कीमती विदेशी शराब रखे गए थे। चालाक उमेश प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया है।आसुचना इकाई के अधिकारियों को सूचना मिली कि झारखंड से बड़े पैमाने पर बड़े ट्रक में ईट का तहखाना बनाकर शराब ले जाया जा रहा है । ट्रक देखने से साफ तौर पर पता चलता था कि ट्रक में ईट लादे गए हैं । ईट के दो लेयर को हटाया गया, तो बड़ा सा तहखाने में लगभग एक करोड़ के मूल्य की शराब भरी थी ।जिसे जप्त किया गया ।चालक ने साफ तौर पर बताया कि झारखंड से बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके में शराब की खेप जानी थी ।एक करोड़ की शराब बरामदगी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है ।इस कदर पुलिस को चकमा देकर ईट लदे ट्रक व शराब ले जाना अनहोनी सा लग रहा है ।शराब माफियाओं के कीमती गाड़ियों की जब्ती के बावजूद भी उन्हें कोई परवाह नहीं है । कई बार पकड़े जाने वाले शराब माफिया भी लगातार इस धंधे में शामिल होकर रुपये कमा रहे हैं।