महामारी के दौरान यौन संबंध के मामले इन पांच बातों का रखें ध्यान


 कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वायरस कई तरीके से इंसान को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में सवाल पैदा हो गया है कि क्या कोरोना वायरस यौन स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है?


एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और साफ-सफाई का ध्यान रखना आदि बातों पर जोर दे रहे हैं। तो क्या यह समझ लेना चाहिए कि महामारी के दौरान यौन संबंध से बचना चाहिए ?वैसे तो महामारी के दौरान यौन संबंध को लेकर कोई खास दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मामले में कुछ नियमों का पालन किया जाना चाहिए।


जर्नल लीजर साइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के दौरान यौन संबंधों को लेकर तेजी से गिरावट आई है। यह हैरान करने वाली बात है।


कोई इस तथ्य को खारिज नहीं कर सकता है कि यौन संबंध एक बेहतर एक्सरसाइज है। इससे व्यक्ति को संतुष्टि मिलती है। यह तनाव और चिंता को कम करता है, अच्छी नींद को बढ़ावा देता है और दिमाग में एंडोर्फिन और ऑक्सीटोसिन जारी करता है।


अध्ययनों के अनुसार, किसी भी तरह का शारीरिक संबंध, यहां तक कि गले लगना या किसिंग करने से भी फील गुड हार्मोन जारी होते हैं। इन तनावपूर्ण समय के दौरान यौन संबंध बनाना एक बहुत बड़ा मूड-बूस्टर बन सकता है। खैर, महामारी के इस दौर में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।


सहमती जरूरी

महामारी का यह दौर हर किसी के लिए तनावपूर्ण है। हर व्यक्ति एक अजीब तरह का तनाव, चिंता और बेचैनी का सामना कर रहा है। ऐसे में किसी भी तरह की शारीरिक संबंध के लिए दोनों पार्टनर की सहमती जरूरी है। आप इसके लिए अपने साथी से चर्चा करें, क्या पता उसके दिमाग में क्या चल रहा है। एक्सपर्ट्स भी यही मानते हैं कि बेहतर यौन संबंध के लिए दोनों पार्टनर का सहमत होना जरूरी है।


टेस्टिंग के लिए कहें

यदि आपको कोरोना के मामूली लक्षण भी हैं, तो आपको टेस्ट कराना चाहिए और इसके बारे में आपको ईमानदारी से अपने साथी को बताना चाहिए। जाहिर है यौन संबंध के दौरान वायरस के फैलने का खतरा हो सकता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आप पहले ही किसी से यौन संबंध बना चुके हैं और उसके बाद आपको लक्षण महसूस हुए हैं, तो अपना टेस्ट कराने के साथ उसे भी टेस्टिंग के लिए कहें।


जोखिमों को लेकर सतर्क रहें

इस संकट में आपको पारदर्शी होना जरूरी है। यदि आप अपने साथी के साथ रहते हैं और शारीरिक संबंध बनाते हैं तो जाहिर है कि आपके संक्रमित होने की अधिक संभावना है। इसलिए आपको कोरोना से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए जैसे भीड़ से बचना, मास्क पहनना और बाहर जाते समय सामाजिक दूरी बनाए रखना। अगर आप में से कोई भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा, तो जोखिम बढ़ सकता है। यह भी सुनिश्चित करें कि जब आप संबंध बनाएं, तो कंडोम का उपयोग करें।


तकनीक को अपना सहयोगी बनाएं

महामारी के दौरान आप अपने साथी से अलग रह सकते हैं। अलग रहते हुए भी आप यौन संबंध का मजा ले सकते हैं। इसके लिए अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप सेक्सटिंग या वीडियो के जरिये यह काम कर सकते हैं। रिसर्च के अनुसार, इंटिमेसी बनाए रखने के लिए कई लोगों के लिए एक प्रभावी तरीका है। बेशक इसमें कुछ जोखिम शामिल हैं, खासकर जब आप पर्सनल फोटो या न्यूड इमेज शेयर करते हैं।


अपने साथी को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करें

महामारी का यह दौर सभी के लिए मुश्किल भरा है। इस दौरान आपको अपने साथी का ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी है। अगर आप दूर रहते हैं, तो ऑनलाइन डेट और ऑनलाइन भोजन साझा करें। कुल मिलाकर बात यह है कि इस दौरान बहुत ज्यादा मिलने-जुलने की कोशिश न करें, हमेशा मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image