गौ माता बनी बैगा परिवार की महिलाओं के जीवो उपार्जन का साधन आजीविका मिशन मझौली बना सहारा।


 गौ माता बनी बैगा परिवार की महिलाओं के जीवो उपार्जन का साधन।


आजीविका मिशन मझौली बना सहारा।


 जनपद पंचायत से 30 किलोमीटर दूर ग्राम धनोरा में तुलसी स्व सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा गौशाला का संचालन कार्य किया जा रहा है गौशाला संचालन का कार्य जिला प्रशासन द्वारा स्व सहायता समूह को दिया गया है स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शांति बैगा ने प्रारंभ में गोबर के दिया बनाने का कार्य प्रारंभ किया था जिसके लिए जिला लेवल पर काफी सराहना मिली थी और लगभग ₹10000 की आय स्व सहायता समूह को हुई थी स्व सहायता समूह ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा निर्मित किया गया है समूह में 12 बैगा परिवार की महिलाएं हैं जो गायों की देखभाल करती हैं गाय के गोबर से खाद एवं गोबर की लकड़ी बनाई जा रही है इस काम में  मझौली के अनुविभागीय अधिकारी आनंद सिंह राजावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस एन द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री  आर ई एस हिमांशु तिवारी   विशेष योगदान है जिनके द्वारा लगातार मार्गदर्शन दिया जा रहा है कि स्व सहायता समूह कैसे आगे बढ़े और लगातार प्रयास किया जा रहा है कि समूह को आवर्धन गतिविधि जुड़े जिसके लिए सतत रूप से निगरानी श्री संजय चौरसिया जिला परियोजना प्रबंधक की जा रही है आज की स्थिति में स्व सहायता समूह जिला प्रशासन की देखरेख में गाय के गोबर से लकड़ी बनाने का काम कर रहा है जो 2 कुंटल के करीब तैयार हो चुकी है जिसकी कीमत स्व सहायता समूह के माध्यम से ₹5 पर किलोग्राम रखी गई है सभी से अपेक्षा है इन लकड़ियों को खरीदें गाय के गोबर से पवित्र दुआ से क्षेत्र व्यवस्थित होता है सभी से अपेक्षा है कि इस कार्य में महती भूमिका अदा करें समूह में 12 महिलाएं हैं समूह को चकरी कोच के रूप में ₹15 एवं सामुदायिक गतिविधि के लिए  ₹50000 मशीन खरीदने के लिए जारी किया गया था जिस पर महिलाएं बढ़ चढ़के काम कर रही हैं। आपको बता दें कि जब से चंद्रकांत सिंह बघेल को आजीविका मिशन मझौली की कमान सौंपी गई है अपने सहयोगियों का सहयोग प्राप्त कर लगातार स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित व प्रशिक्षित किया जाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ाया जा रहा है यहां तक की समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अजीब कमीशन एक सराहनीय पहल चालू कर रखा है जिसका परिणाम मझौली क्षेत्र में लगातार बढ़ता दिख रहा है।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image