मंगेतर को मिलने बुलाया गला काटकर शव को छुपाया भूसे मेंं


 बिहार के नालंदा में शादी से कुछ दिन पहले ही होने वाली दुल्हन की हत्या का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि लड़की के हाथ पैर बांधकर उसका गला काट दिया गया. राज खुलने के डर से लड़की के शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया गया. यह पूरा मामला द्वारिका बिगहा गांव का है.


लड़की के पिता का आरोप है कि लड़के को उनकी बेटी पसंद नहीं थी इसी वजह से पहले तो उसने फोन करके उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर गला काटकर उसकी हत्या कर दी. 19 साल की खुशबू की शादी नूरसराय के नूरपुर गांव के पहने वाले आजाद कुमार के साथ तय हुई थी. दोनों की शादी 20 जून को होने वाली थी. 17 फरवरी को दोनों की छेका की रस्म की गई थी.भूसे के ढेर में छिपाया लड़की का शक


लड़की की हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव उसके परिवार के हवाले कर दिया गया. शुक्रवार को युवती का शव गांव के पास में भूसे के ढेर से बरामद किया गया था. लड़की के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उनकी बेटी बिहार शरीफ से ग्रेजुएशन कर रही थी, वहीं लड़का भी पटना में पढ़ता था. शादी फिक्स होने के बाद वह अक्सर उनकी बेटी को मिलने के लिए बुलाता था.


परिवार का आरोप है कि आजाद के फोन के बाद ही खुशबू रात को 10 बजे घर से बाहर निकली थी. वह अपनी चाची का मोबाइल साथ लेकर गई थी. हत्या के बाद अमरोरा गांव के पास खेत में उसके शव को भूसे में छिपाया गया था. मारने से पहले उसके हाथ पैरों को बांध दिया गया था. जैसे ही लड़की का गला कटा शव बरामद हुआ इलाके में हड़कंप मच गया. गांववालों ने लड़की के परिवार को हत्या की जानकारी दी.


‘पसंद नहीं होने की वजह से की हत्या’


बेटी की हत्या की बात सुनते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. लड़की के परिवार का आरोप है कि छेका की रस्म में लड़के के कुछ दोस्तों ने उससे कहा था कि लड़की की हाइट कम है वह काफी पतली है. परिवार का कहना है कि इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ममाले की जांच कर रही है. सच सामने आने के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा पुलिस ने पीड़ित परिवार को दिया है.

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image