रक्षक बने भक्षक
पुलिस प्रताड़ना से तंग महिला विधायक से लगाई न्याय की गुहार।
मझौली/ सीधी जिले का यह कोई पहला मामला ना होगा की रक्षक ही भक्षक बन बैठा हो इसके पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं सबसे चिंतन ई बात यह है की जब इसकी फरियाद लेकर लोग कोतवाली पहुंचते हैं तो पुलिस प्रताड़ना के शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही ताजा मामला थाना चुरहट का आया है जहां बढौरा निवासी भुजवा परिवार की एक महिला पुलिस प्रताड़ना से तंग होकर सीधी विधायक को आवेदन पत्र सौप से न्याय की गुहार लगाई है सौपे गए आवेदन पत्र में वर्णित किया गया है कि 29 मार्च को दोपहर 12:30 बजे एक पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से मेरे घर आया तथा पीने को पानी मांगने लगा मेरे पति खाना खा रहे थे तो मैं पानी लेकर निकली तो मेरा हाथ पकड़ कर खींचने लगा तथा शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा मेरे शोर मचाने पर मेरी जिठानी दौड़ आई जो गर्भवती है बचाने की कोशिश करने लगी उस दौरान पुलिस कर्मी द्वारा मेरे जेठानी के पेट में लात मारा गया तब तक हल्ला गुहार सुन आसपास के लोग एकत्रित होने लगे जिसे देख पुलिसकर्मी भागने लगा तथा नाली में गिर गया जिससे उसके हल्की चोटे भी आई थी इस दौरान वह मां बहन की गाली देते हुए संगीन प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हुए चले गए जो पुनः 2:00 बजे रात आए और मेरे पति को उठाकर थाने ले गए इस दौरान मेरे जेठ घर में नहीं थे उन्हें भी पकड़ने की धमकी दी गई जब मैं थाने शिकायत लेकर पहुंची तो वहां से मुझे गालियां देकर भगा दिया गया पुलिस के इसअमानवीय एवं हरकत से मेरा पूरा परिवार काफी भयभीत है प्रार्थी द्वारा जान-माल की रक्षा करते हुए जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।