नगर परिषद मेंआयोजित किया गया कार्यक्रम-
नगर परिषद मेंआयोजित किया गया कार्यक्रम----- नगर परिषद मझौली में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली राजेश सिंह भज़दौरिया के द्वारा जनपद पंचायत मझौली के प्रज्ञा भवन में में कार्यक्रम का आयोजत किया गया जहां मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं महिला सशक्तिकरण के साथ बढ़ रहे महिला अपराध के आत्मरक्षा की जानकारी दी गई ।साथ ही महिलाओं को सम्मानित किया गया।