संविद नगर में रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ पड़ोस में रहने वाले सोनू सोनूभरे ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया और धमकी दी कि घटना की जानकारी पुलिस या स्वजनों को बताई तो युवती और पिता को जान से खत्म कर देगा। शिकायत के बाद तिलकनगर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता युवती ने बताया कि घटना 10 जनवरी 2021 को रात 11 बजे घर पर अकेली थी। अचानक गेट खटखटाने की आवाज आई तो वह समझी कि पिताजी आ गए हैं। जैसे ही युवती ने दरवाजा खोला तो पड़ोस में रहने वाला सोनू दिखा। इतने में उसने अंदर धक्का दिया।दरवाजा बंद करके जबरदस्ती कमरे में ले गया। और दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता ने घटना की जानकारी पिता को दी। पिता अपने साथ युवती को थाने लेकर पहुंचे और शिकायत कर केस दर्ज कराया।
छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत की
रावजी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकपुरा कब्रिस्तान ओवर ब्रिज से गुजर रही 27 वर्षीय युवती को मनचले फिरोज उर्फ परु ने रोककर अश्लील हरकत की। युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद युवक वहां से भाग गया। युवती ने पुलिस को शिकायत कर केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है