भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) जोधपुर की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग के उप प्राचार्य को चार हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी कोर्स के डिप्लोमा का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र देने की एवज में भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग जोधपुर के उप प्राचार्य अमोलक राम द्वारा 7 हजार रुपये रिश्वत राशि मांगी जा रही है। जिस पर एसीबी जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाॅ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन ट्रेप कार्रवाई करते हुये अमोलक राम निवासी होती का तला, हरपालिया, तहसील सेडवा जिला बाड़मेर हाल उप प्राचार्य भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग जोधपुर परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।