नाबालिग बेटे के सामने ही उसकी विधवा मां से हैवानों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया


 पटनाः बिहार के जमुई जिले से रिश्तों को कलंकित करने की घटना सामने आई है, जहां उसके नाबालिग बेटे के सामने ही उसकी विधवा मां से हैवानों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर महिला की लात-घूंसों से बुरी तरह पीटकर उसे चाकू घोंप दिया।


हैवानियत की यह घटना जिले के चकाई थाना इलाके के लछिडीह गांव में घटी है। शिकायत के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। दोनों आरोपी के बीच जीजा-साले का रिश्‍ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात जब महिला अपने बेटे के साथ सोई थी, तभी घर का दरवाजा तोड़ दो लोगों ने उन्‍हें अपनी हवस का शिकार बनाया हैदुष्कर्म के दौरान मारपीट से घायल पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता के पति की मौत 12 साल पहले कैंसर के कारण हुई थी। उसका बडा बेटा सूरत में मजदूरी करता है। मानवता और समाज को शर्मसार कर देने वाली इस घटना को अंजाम गांव के ही 50 साल के सुकदेव यादव (जो कि पीड़िता का रिश्ते में भसुर लगता है) ने अपने रिश्तेदार महेंद्र यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। सुकदेव यादव और महेंद्र यादव दोनों रिश्ते में भाई-बहनोई लगते हैं।


दोनों आरोपी राजमिस्त्री का काम करते हैं। पीड़िता और उसके बेटे के अनुसार, घर में घुसकर दोनों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के समय 10 साल का नाबालिग मौके पर ही था, जिसने अपनी मां की आबरू लूटते देखा। पीड़िता ने बताया कि सुकदेव और महेंद्र ने गांजा पीने के बाद उसके साथ ये काम किया


महिला ने जब विरोध किया तो उन दोनों ने महिला को बेरहमी से मारा पीटा और गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। लगभग 35 साल की पीड़िता अपने बेटे के साथ गांव में रहकर दूसरे के खेतों में मजदूरी कर जीवनयापन करती है। इस घटना की जानकारी मिलने पर मामली की छानबीन कर रहे टाउन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया 


जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला के द्वारा दिए गए आवेदन में दुष्कर्म की घटना का जिक्र नहीं था, लेकिन जब सदर अस्पताल में महिला ने इस बात को बताया तो महिला थाना की अधिकारी ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है। एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई ह

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image