नाबालिग युवक के प्राइवेट पार्ट से भरी हवा आंत फटने से हुई मौत जाने क्या है पूरा मामला


 उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक युवक के प्राइवेट पार्ट से पेट में हवा भरने के बाद मौत का मामला सामने आया है. मृतक नाबालिग है, जो एक राइस मिल पर काम करता था. गांव के ही चार लोगों ने कंप्रेशर से उसके प्राइवेट पार्ट के जरिए पेट में हवा भर दी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में परिजनों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी.


मामला पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली के गुरुनानक राइस मिल का है. यहां कक्षा 9 का एक नाबालिग छात्र काम करता था. घर का खर्च चलाने के लिए वह पिता की जगह राइस मिल पर मजदूरी के लिए गया था. यहां उसके साथ गांव के ही चार युवक काम करते थे.आरोप है कि दोपहर में खाना खाते वक्त गांव के दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और बाकी दो युवकों ने कंप्रेसर से उसके प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी. इसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी, जिसके बाद नाबालिग को पूरनपुर CHC ले जाया गया.


तहरीर का इंतजार कर रही पुलिस


जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने पाया कि प्रेशर के कारण उसकी आंत फट गई है. यहां से युवक को बरेली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. क्योंकि मामला एक ही गांव का है इस वजह से पीड़ित पक्ष ने सुलह समझौता कर लिया है और इस मामले में कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है. इस मामले की खबर पुलिस के साथ-साथ क्षेत्र में हर किसी को है. लेकिन पुलिस अभी भी तहरीर का इंतजार कर रही है. इस मामले में पीलीभीत के एसपी जय प्रकाश ने कहा कि अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image