SSC, UPSC, Indian Railway, India post जैसे संस्थान समय समय पर 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों के लिए समय समय पर अपने संस्थानों में रिक्त पदों पर नौकरियों के लिए आवेदन मांगते रहते हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार भी अपने सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों के को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगती हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट - uppbpb.gov.in पर जारी कर दी है
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UP Police Recruitment 2021 के लिए 01 अप्रैल 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।