आग लगने के कारण एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए


 बिहार के किशनगंज जिले में भयानक हादसा हो गया। दरअसल, जिले की सलाम कॉलोनी के एक घर में सोमवार तड़के एक रसोई गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे ने भयावह रूप ले लिया और आग लगने के कारण एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए।


आग की लपटों से एक ही परिवार के चार बच्चे और एक गृहस्वामी सहित पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि जब तक परिवार के सदस्य रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद खुद को संभालते, आग की लपटों ने जोर पकड़ते हुए सभी को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने के दौरान हादसे में घर के मुखिया की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को काबू करने की कोशिश की।

मृतकों की पहचान नूर आलम, उनकी 10 साल की बेटी तोहफा प्रवीण, आठ वर्षीय बेटी शबनम प्रवीण, छह वर्षीय बेटा रहमत रजा और तीन वर्षीय बेटा मो. शाहिद के रूप में हुई है। पुलिस ने पांचों के के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

नूर आलम पेशे से बिजली मिस्त्री थे। उनके भाई दिलावर ने बताया कि उनकी तीन शादियां हुई थीं। शहजादी बानो दूसरी पत्नी हैं। तीनों पत्नी अलग-अलग रहती हैं। रविवार शाम को ही वह दूसरी पत्नी के घर आए हुए थे और रात को पत्नी व बच्चों संग खाना खाकर सो गए। सुबह जब सिलेंडर फटने की आवाज हुई तो आसपास के लोग जुटे। आग की लपटें देखकर तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को लोगों ने जानकारी दी। तत्काल पहुंची अग्निशमन दस्ता ने किसी तरह आगू पर काबू पाया, लेकिन तब तक बच्चों के साथ नूर आलम ने पूरी तरह झुलस कर दम तोड़ दिया था।
Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image