अध्यक्ष के अतिक्रमण पर प्रशासन हुआ गंभीर टीम गठित कर प्रतिवेदन हेतु जारी किया गया निर्देश


 मझौली :--एक तरफ जहां नगर पंचायत मझौली की निवर्तमान अध्यक्ष रूबी विदेश सिंह के द्वारा अपने को पाक साफ साबित करने के लिए चाहे उनके पार्टी संगठन की बैठक हो या शासकीय कार्यक्रम का आयोजन हो वहां आम जनमानस में स्वयं को जन हितेषी एवं पाक साफ साबित करने के लिए आक्रामक रुख अपनाकर सुर्खियों में बनी हैं वहीं दूसरी तरफ उनके द्वारा शासकीय सड़क में अतिक्रमण कर रिहायशी मकान बनाने को लेकर उपखंड अधिकारी मझौली द्वारा जांच के लिए टीम गठित कर प्रतिवेदन चाहा गया है। पूर्व में हुए अतिक्रमण पर इनकी शासन सत्ता रहने पर दबाव बनाकर एक बार तो बच गए पर कहते हैं कि भ्रष्टाचार और अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध कर किए हैं जो कि आज तक पीसीसी रोड पूर्ण नहीं हो सकी और इनका कार्यकाल खत्म हो चुका है

पत्र में हवाला दिया गया है कि प्रवीण तिवारी एडवोकेट एवं अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल मझौली के द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है उक्त ज्ञापन के कंडिका क्रमांक 4 में अंकित किया गया है कि निवर्तमान अध्यक्ष रूबी सिंह पति विदेश सिंह के द्वारा वार्ड क्रमांक 11 शासकीय सड़क खसरा क्रमांक 46 में अवैध रूप से रिहायशी मकान बना कर आवागमन अवरुद्ध किया गया है जिसे तत्काल अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए जिससे आम जनमानस को आवागमन रास्ता मिल सके।ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी आनंद सिंह राजावत द्वारा जांच टीम को निर्देशित किया गया है कि उक्त आराजी में कब से अतिक्रमण कर मकान निर्मित किया गया है जिसका स्पष्ट प्रतिवेदन दें।जांच टीम में सुरेंद्र तिवारी राजस्व निरीक्षक मंडल मझौली एवं रमेश कुमार नापित पटवारी, प्रभाकर नामदेव पटवारी,प्रकाश पनाडिया पटवारी,हैं। ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है जिसमें कहा जा रहा है कि नगर निकाय में कांग्रेस पार्टी से दूसरी पारी खेलने को बेताब रूबी विदेश सिंह के ऊपर अध्यक्षीय कार्यकाल में शासकीय भूखंडों में अतिक्रमण कर रिहायशी मकान बनाना,पात्रता ना होने के बाद भी सगे संबंधियों को आवास सहित अन्य योजना का लाभ दिया जाना या प्रस्तावित किया जाना, निर्माण कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में भी कमीशन खोरी सहित अन्य कई गंभीर आरोप मंडल अध्यक्ष द्वारा लगाए गए हैं जिसके तहत उपखंड अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 11 में रिहायशी मकान को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा इन पर दूसरी बार भरोसा जताना और अध्यक्ष पद के लिए टिकट देना फिलहाल संदेह के दायरे में है। 
Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image