जनसुनवाईः महिला बोली- मंदिर की तरह हर दिन थाने जाती हूं


 जनसुनवाईः महिला बोली- मंदिर की तरह हर दिन थाने जाती हूं

शाजापुर  कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को मोहन बड़ोदिया निवासी एक महिला रोते हुए पहुंची। उसने कलेक्टर दिनेश जैन से गुहार लगाई कि उसका नाबालिग बेटा तीन माह से गायब है। बेटे को ढूंढने के लिए उसने कई प्रयास किए। पुलिस को भी शिकायत दर्ज कराई किंतु अब तक उसके लाल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। महिला को रो-रोकर बुरा हाल था। इस पर कलेक्टर जैन व अन्य अधिकारियों ने उससे हिम्मत से काम लेने को कहा। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि उसके बेटे को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

महिला पायल गोस्वामी ने बताया कि उसका दो साल दो माह का बेटा कोचिंग जाने का कहकर 12 दिसंबर को घर से निकला था, किंतु वह अब तक नहीं लौटा है।महिला ने तीन लोगों पर शंका भी जाहिर की है। उसने भूरियो, ललता बाई और रामबाबू पुत्र रमेश चंद्र का नाम बताया है। कहा कि रामबाबू के पास उसके बेटे का मोबाइल भी मिला। महिला की बातों से मामला प्रेम प्रसंग का भी लग रहा है। बहरहाल तीन माह से गायब नाबालिग के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। महिला ने पुलिस को भी बालक के गायब होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके दस्तावेज भी वह लेकर पहुंची थी।

पायल का कहना है कि वह हर दिन मंदिर की तरह सुबह-शाम थाने के चक्कर लगा रही है, किंतु पुलिस उसके बेटे को नहीं ढूंढ पाई। कलेक्टर से गुहार लगाने के दौरान उसने कई बार कहा कि वह किसी की शिकायत करने नहीं आई। उसे तो अपने बेटे की चिंता है। वह कैसे भी करके उसे ढूंढवा दें। महिला का हाल देखकर सुनवाई में मौजूद अधिकारी व अन्य लोग भी भौंचक रहे गए। दरअसल कई बार समझाने के बाद भी महिला रो रही थी और गिड़गिड़ाते हुए बेटे को ढूंढने की गुहार लगा रही थी।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image