यूपी के वारणसी में होली के मौके पर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी को गुलाल लगाए जाने का विरोध करने पर पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. ये घटना चौबेपुर के बराई गांव की है. बताया जा रहा है कि महिला को गुलाल लगाए जाने को लेकर गांव के ही दो गुटों में कहासुनी हो गई थी. पति राजू राजभर ने जब पत्नी को गुलाल लगाए जाने का विरोध किया तो एक गुट ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है.
बताया जा रहा है कि होली खेलने के दौरान हुई कहासुनी के बाद करीब 20-25 लोगों की भीड़ राजू राजभर नाम के शख्स के घर पहुंच गई और उसे गालियां देने लगी.जब राजू ने उनसे गाली-गलौज की वजह पूछी तो लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटा,जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.इस हमले में राजू के परिवार के चार लोग भी बुरी तरह से घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए मंडली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक राजू राजभर बीजेपी का कार्यकर्ता था और बराई गांव का बीडीसी था. जैसे ही पुलिस को उसकी हत्या की खबर मिली सीओ पिंडरा और दूसरे पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने का भरोसा दिया.
आरोपियों पर सख्त एक्शन के निर्देश
इस घटना की खबर मिलते ही मंत्री अनिल राजभर भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और घटना पर दुख जताया. घटना में शामिल तीन लोगों पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. मजह गुलाल लगाए जाने का विरोध करने पर ही शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है.