राजस्थान (Rajasthan)से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को बुरी तरह से पीटा जा रहा है।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि ये शख्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था उस दौरान लड़की के घरवालों ने उसे लोहे की रॉड से पीटना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं वीडियो में दिखाई दिया कि उस लड़के को पीटने के बाद उसे पानी के लौटे में पेशाब तक पिला दिया।बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 15 दिन पुराना है जब इस वीडियो की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने उस पीड़ित युवक को बुलाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज की।इस मामले में बात करते हुए थाना अधिकारी ने कहा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स एक ड्राइवर है जो सिणधरी थाना इलाके का रहना वाला है। जब वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पुहंचा तो ये बात लड़की के परिवार वालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और फिर परिवार वालों ने शख्स की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी।पीटने के बाद भी जब परिवार वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने पीड़ित को पेशान पिला दिया और धमकी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो अंजाम काफी बुरा होगा।इसी वजह से पीड़ित ने इस मामले को लेकर किसी से कोई बात नहीं की।
वीडियो में जितना दिखाई दे रहा है उसमें पीड़ित लड़के की इस तरह से पिटाई की गई उसके शरीर में चोट की जगह पर नीले नीले निशान पड़ गए हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।