बिहार के सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव टोला नगरी गांव में सनकी पति ने घरेलू विवाद में चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या के बाद खुद भी फंदे से लटक अपनी जान दे दी. घटना रविवार देर रात की है.
सुबह जब ग्रामीणों को घटना की खबर लगी तो सभी हैरान रह गए. सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया ने मौके पर पहुंच जानकारी ली. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के स्व. रामानंद राय का 40 वर्षीय बेटा राजेश राय सब्जी का कारोबार करता था तड़के 3 बजे के आसपास पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. राजेश ने इसके बाद चाकू से कई जगहों पर वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी.
इसके बाद इस सनकी शख्स ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. इससे उसकी मौत नहीं हुई तो उसने घर में ही फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. इनके चार बच्चे भी हैं जो अब अनाथ हो गए हैं.
घटना को लेकर मोहल्लेवालों की मानें तो पति-पत्नी में हमेशा झगड़ा होता था और हत्या के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. परिवार में मृतक दंपत्ति के तीन बेटे और एक पुत्री हैं.
घटना की सूचना पर पहुंची बसंतपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की है. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते दिख रहे हैं.