एसडीम के रोक के बाद भी नहीं रुका काम गुणवत्ता विहीन इटो से हुआ गौशालाओ का निर्माण अधिकारियों पर भारी पड रहे संविदाकार


 एसडीम के रोक के बाद भी नहीं रुका काम।

 गुणवत्ता विहीन इटो से हुआ गौशालाओ का निर्माण



 मामला  जनपद पंचायत मझौली का है जहां  जिम्मेदार अधिकारियों पर संविदाकार भारी पड़ रहे हैं आखिर इन्हें किसका संरक्षण प्राप्त हो रहा है? जिसका ताजा मामला जनपद पंचायत मझौली के खजुरिहा ग्राम पंचायत का सामने आया है। जहां  लोक  निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराए जा रहे डेढ़ करोड़ लागत से 4 नग गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिस का निरीक्षण करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली आनंद सिंह राजावत घटिया ईटों से निर्माण कार्य कराए जा ईंटों को तोड़फोड़ कर भ्रष्टाचार दिखाते हुए दीवाल तोड़ने एवं कार्य पर रोक लगाते हुए नायब तहसीलदार रोहित सिंह को प्रतिवेदन देने को कहा गया था। प्रतिवेदन दिया गया या नहीं इसे तो कोई बताने वाला कोई नही क्योंकि जिम्मेदारों द्वारा मीडिया का फोन भी  रिसीव नहीं किया जा रहा। पर यह देखने को जरूर मिला कि जिस काम पर रोक लगाते हुए एसडीएम द्वारा दीवाल तोड़ने का निर्देश दिया गया था वह  कार्य धड़ल्ले से वही घटिया किस्म के ईंटों से  ठेकेदार द्वारा बाहर से मजदूर लाकर पूर्ण करा लिया गया है। संविदा कार  व उनके  गुर्गों से भयभीत बिना नाम बताएं  एवं  उजागर न किए जाने का  आग्रह करते हुए लोगों द्वारा बताया गया कि  दीवाल व ईटा तो नहीं हटाया गया हां काम का विरोध कर रहे गरीब मजदूरों को जरूर हटा दिया गया है। तथा धमकी भी  दिया गया है कि  यदि कहीं शिकायत करोगे तो ठीक नहीं होगा क्या लोकतंत्र नही बचा है  ।अब बड़ा सवाल  यह उठता है   कि आखिर जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों पर संविदा कार क्यों भारी पड़ रहे हैं या की केवल अधिकारियों की जांच कार्यवाही भ्रष्टाचार की जांच में शामिल होने तक सीमित रह जाती है अब देखना होगा कि खबर प्रकाशन के बाद क्या जिम्मेदार मीडिया को इसकी वजह बताने का हिम्मत जुटा पाएंगे या मुख दर्शक बनकर अपने अपनी हिस्सेदारी कायम रखेंगे।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image