पत्नी ने पति की चाकू घोपकर हत्या की
पालघर जिले के विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के चन्दनसार इलाके में शनिवार देर रात मामूली विवाद को लेकर एक पत्नी ने चाकू घोपकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार विरार पूर्व के चन्दनसार स्थित जीवदानी अपार्टमेंट निवासी लोकेश जगदीश पवार (35) अपनी पत्नी नेहा (29) व सात वर्षीय बेटे के साथ रहता था। वह इवेंट में काम करता था वहीं पत्नी कैटर्स में काम करती है। आठ साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। इसलिए चार साल पहले पत्नी बेटे को लेकर अलग रहने लगी। दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए केस भी दर्ज किया था।लेकिन दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ। पिछले दो महीने से दोनों फिर से साथ रहने लगे। शनिवार की रात लोकेश शराब पीकर घर आया। पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी ने उसके पेट मे चाकू घोप दिया, जिससे लोकेश की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।