किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक भुमका में आज


 किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक भुमका में आज 


मझौली :--जनपद क्षेत्र  मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत भुमका में आज 1 मार्च सोमवार को दोपहर 1 बजे से संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक टोको- रोको-ठोंको क्रांतिकारी के मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की जाएगी।

 उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्रांतिकारी मोर्चा के साथी एवं बैठक के आयोजक शिव कुमार सिंह निवासी भुमका ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली के कई सीमाओं पर 3 माह से अधिक समय से संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार में बैठे जिम्मेदारों ने अभी तक किसान आंदोलन पर गंभीरता से न तो विचार किया और ना ही समाधान निकाला गया। जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की गई है जहां किसान विरोधी कानून पर चर्चा होगी एवं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भी चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी कि किसान आंदोलन को किस तरह से सहयोग और समर्थन किया जाए।किसानों की स्थानीय समस्याएं जैसे कि मेसर्स आयर्न पावर  कंपनी द्वारा ग्राम मूसामूड़ी एवं भुमका में 1000 एकड़ जमीन फर्जी तरीके से अधिग्रहित की गई थी जिसमें नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत उन सारी जमीनों में उन्हीं किसानों का  स्वामित्व भू अभिलेख में दर्ज की जाए जिस पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में ज्यादा से ज्यादा किसान शामिल होकर अपनी-अपनी सहभागिता  एवं जिम्मेदारी  निभाएं जिसके लिए अपील की गई है ।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image