घर से 4 लड़कों के साथ भागी लड़की असमंजस में फंसी तो पर्ची डालकर हुआ शादी का फैसला


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के टांडा इलाके से एक अजीब सा मामला सामने आया है। यहां एक लड़की चार लड़कों के साथ भागी और कन्फ्यूज हो गई कि इन में से किस से शादी करे। वह कन्फ्यूज हो गई की उसे कौन सा लड़का ज्यादा पसंद है। फिर मामला पंचायत पहुंचा जहां पर्ची डालकर फैसला किया गया।


यहां जानिए पूरा मामला

अंबेडकरनगर के टांडा कोतवाली के अजीमनगर थाना क्षेत्र का यह मामला सुर्खियों में है। मीडिया रीपोर्ट्स के अनुसार, पांच दिन पहले लड़की चार लड़कों के साथ घर से भाग गई थी। उसे लड़को ने रिश्तेदार के घर दो दिन तक छिपा कर रखा। लेकिन बाद में मामला सबके सामने आ गया।इसी बीच लड़की के घर वाले ने लड़कों के खिलाफ पुलिस कंप्लेन की बात करने लगे। समझाइश के बाद मामला पंचायत के पास चला गया। पंचायत ने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। लेकिन वह कन्फ्यूज हो गई और यह तय नहीं कर पा रही थी कि आखिर वह किसे अपना पति बनाए।


दूसरी ओर चारों में से एक भी लड़का उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं था। जिसके बाद पंचायत ने चारों लड़कों के नाम की पर्ची एक कटोरी में डलवाई। और एक छोटे बच्चे से इसमें से एक पर्ची उठाने को कहा गया। जिसके बाद मामला सुलझा।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image