रेप के झूठे केस से परेशान हूं लिखकर युवक ने खुद को मारी गोली लड़की को 2लाख रूपए दिए थे उधार


 दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में 41 साल के एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. साथ में सुसाइड नोट लिखते हुए युवक ने आरोप लगाया है कि एक महिला और उसके पिता ने उसके खिलाफ रेप का झूठा मामला दर्ज करा दिया है जिसके कारण वो ये कदम उठा रहा है.

इस मामले पर द्वारका के DCP एसके मीणा ने कहा है, 'रविवार के दिन करीब 05:28 बजे द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल से एक कॉल मिली कि दीपक सांगवान ने खुद को गोली मार ली है. वह गोयल खुर्द का रहने वाला है. वह अस्पताल में भर्ती है. इसी तरह आगे की जांच के लिए PSI अरविंद शोकीन को भी बताया गया.'

DSP ने बताया, 'जब जांच की गई तो देखने को मिला कि युवक ने खुद ही अपने आपको गोली मार ली है.जो घटना के बारे में बयान देने लायक स्थिति में नहीं था. तथ्यों को घटनास्थल पर जाकर जांचा गया. घायल युवक की मां के द्वारा बयान लिए गए. क्राइम टीम को मौका-ए-वारदात बुला लिया गया. मौके से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना से जुड़ी हुई सभी चीजें इकठ्ठा करके बरामद कर ली गई हैं.'


मौके से ही एक सुसाइड नोट मिला जिसमें युवक ने आरोप लगाया है कि रश्मि (बदला हुआ नाम) और उसके पिता आनंद दत्त जोकि महावीर एन्क्लेव के रहने वाले हैं, ने उसे ये कदम उठाने पर मजबूर किया है. सुसाइड नोट में युवक ने बताया कि उसने लड़की को दौ लाख रुपये दिए थे. जिसके बाद लड़की ने युवक को दो लाख का चेक दिया था. जो बाद में बाउंस कर गया. इसके बाद उसने कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया. कोर्ट से समन मिलने के बाद लड़की और लड़की के पिता उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने लगे.

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image