13 वर्षीय लड़की हुई टाइगर की शिकार।
मामला संजय टाइगर रिजर्व दुबरी अंतर्गत रेंज वस्तुओं का है जहां जनपद पंचायत कुसमी पिपराही पंचायत में 13 वर्षीय लड़की महुआ बिन्ने जंगल में गई हुई थी जहां सुबह करीब 7:30 बजे टाइगर की शिकार बन गई । मिली जानकारी के अनुसार राखी पिता उदयभान सिंह उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम पिपराही सुबह भोर में महुआ बीनने गई हुई थी जिस पर टाइगर ने हमला कर अपना शिकार बना लिया जिसकी सूचना प्रशासनिक अमला को दी गई जहां पर पुलिस एवं संजय टाइगर रिजर्व की टीम पहुंच चुकी है समाचार लिखे जाने तक जांच कार्यवाही जारी रही