महिला टीचर ने अपनी 'कुंडली' में 'मांगलिक दोष' को दूर करने के लिए अपने 13 साल के स्टूडेंट से जबरन शादी कर ली.


  वि ज्ञान के दौर में देश में काफी सारी लोग अभी भी अंधविश्वास से ग्रसित हैं. अंधविश्वास का ऐसा ही एक मामला पंजाब के जालंधर से प्रकाश में आया है. जालंधर के बस्ती बावा खेल इलाके में महिला टीचर ने अपनी 'कुंडली' में 'मांगलिक दोष' को दूर करने के लिए अपने 13 साल के स्टूडेंट से जबरन शादी कर ली. महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसका परिवार चिंतित था क्योंकि 'मांगलिक दोष' की वजह से उसकी शादी नहीं हो रही थी.


परिवार के पुजारी ने कथित तौर पर सुझाव दिया कि उसे 'दोष' से निजात पाने के लिए एक नाबालिग लड़के के साथ एक प्रतीकात्मक विवाह करना होगा. पुजारी के सुझाव के बाद टीचर ने ने लड़के के माता-पिता को बताया कि ट्यूशन के लिए लड़के को एक हफ्ते के लिए उसके घर पर रहना होगा और इसी दौरान उसने शादी की.अपने घर लौटने पर लड़के ने अपने माता-पिता को पूरी आपबीती बताई. इसके बाद लड़के के घरावालों ने पुलिस में मामले की सूचना दी. शिकायत के मुताबिक, लड़के ने आरोप लगाया कि टीचर के परिवार ने एक हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की और सुहागरात का ड्रामा भी किया गया.


बाद में टीचर की चूड़ियां तोड़कर विधवा बनने का ड्रामा हुआ और परिवार ने एक शोक सभा भी आयोजित की. यही नहीं लड़के से इस हफ्ते भर के दौरान घर का काम भी करवाया गया. बस्ती बावा खेल थाने के स्टेशन हाउस अधिकारी गगनदीप सिंह मुताबिक, लड़के के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, किन्तु दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद उसे वापस ले लिया .

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image