SI अय्याशी करते चड्डी में पकड़ाया 15 दिन पहले ही प्रमोशन हुआ है।


। संस्कारधानी में अय्याशी करते खाकी के दामन पर बदनामी का दाग एक बार फिर लगा है। SI को अय्याशी करते हुए मोहल्ले के लो रंगे हाथों पकड़ लिया है. चौधरी मोहल्ले के लोगों ने एक महिला के घर में धावा बोल कर दो लोगों को दबोच लिया। इनमें से एक व्यक्ति चड्डी में था। पता चला है कि वह एक पुलिस अधिकारी है। सब इंस्पेक्टर के पद पर उसका 15 दिन पहले ही प्रमोशन हुआ है। उसकी वर्दी बाहर रखी एक कार में मिली है और उसकी पुलिस कैप उसी महिला के घर में मिली है जिस पर देह व्यापार का आरोप है। पुलिस ने महिला के घर पकड़े गए दो लोगों को ग्वारीघाट पुलिस थाने सौंप दिया है।


बता दें कि चौधरी मोहल्ले में एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ रहती है। मोहल्ले वालों का आरोप है कि वहां आए दिन पुलिस और अन्य लोग आते हैं। वहां शराब पीकर हंगामा करते हैं। महिलाओं पर देह व्यापार में लिप्त होने का भी लोगों ने आरोप लगाया। कई दिनों से लोग इस घर की गतिविधियों से परेशान थे। रविवार रात को आखिरकार उनके सब्र का पैमाना टूट गया। मोहल्ले वालों ने मिलकर खुद इस घर पर धावा बोल दिया। सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया।कार में रखी हुई थी एसआई की वर्दी स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना जबलपुर ग्वारीघाट थाना पुलिस को दी। जहॉ मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां एक कार MP20 CB 4261 मिली। कार में SI गोविंद तिवारी की वर्दी मिली। कार के आगे पुलिस भी लिखा हुआ था। सब इंस्पेक्टर तिवारी की पुलिस कैप उस महिला के घर में मिली जिस पर मोहल्ले वालों ने देह व्यापार का आरोप लगाया है।

एएसपी साउथ गोपाल खांडेल के मुताबिक मौके पर कैंट सीएसपी भावना मरावी भी पहुंची थीं। इस मामले की जांच उनकी सौंपी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस देह व्यापार में लिप्त इस महिला के यहां एसआई गोविंद तिवारी सहित कई लोग भी आते रहते थे। प्रकरण पुलिस वाले जुड़े होने के चलते ग्वारीघाट की टीम ने पहले इसे दबाने की भी कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश के चलते यह संभव नहीं हुआ। मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image