फिल्मी अंदाज में ठगों ने इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर प्रॉपर्टी डीलर को लूटा


 फिल्मी अंदाज में 8 से 10 लोग प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचते हैं. खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हैं. 26 हजार रुपये और एक पिस्टल लेकर फरार हो जाते हैं. मामला यूपी के फिरोजाबाद जिले का है.

फिरोजाबाद: दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए 8 से 10 लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर गोरे लाल यादव को ठगी का शिकार बनाया. ठग करीब 26 हजार रुपये और रिवाल्वर लेकर फरार हो गए. बुधवार को आईजी ए सतीश गणेश ने घटनास्थल का दौरा कर प्रॉपर्टी डीलर से बात की.


ठगों का फिल्मी अंदाज
2013 में रिलीज हुई फिल्म 'स्पेशल 26' में जिस तरह नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ज्वेलर्स के घर छापेमारी की जाती है और उसका सारा माल जब्त कर ठग फरार हो जाते हैं.

उसी तरह फिल्मी अंदाज में फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी चौराहे के पास प्रॉपर्टी डीलर गोरे लाल यादव के निवास पर 23 फरवरी को रात के समय एक दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी आती है.



खुद को बताया इनकम टैक्स ऑफिसर

फिल्मी स्टाइल में उसमें से 8 से 10 लोग उतरते हैं और सीधे प्रॉपर्टी डीलर से कहते हैं कि वो इनकम टैक्स ऑफिसर हैं. ये लोग गोरे लाल यादव के घर में बने कमरों में तलाशी शुरू कर देते हैं. सर्च के दौरान घर में रखे 26 हजार रुपये, एक पिस्टल और दो राइफल को जब्त कर लेते हैं. लेकिन बाद में एक कमरे में राइफलों को छोड़ देते हैं. रिवाल्वर और 26 हजार रुपये लेकर ये शातिर मौके से फरार हो जाते हैं.



आईजी बोले- ये हमारे लिए चैलेंज

जब प्रॉपर्टी डीलर गोरे लाल यादव इसकी सूचना पुलिस को देते हैं तो 23 फरवरी की देर रात तक पुलिस अधिकारी मामले को लेकर छानबीन करते हुए सबूत जमा करते रहे. पुलिस को कई सुराग भी मिले हैं. बुधवार को आगरा जोन आईजी ए सतीश गणेश घटनास्थल का दौरा करते हैं और प्रॉपर्टी डीलर से बात करते हैं. उनका कहना है कि टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द खुलासा करेंगे. ये हमारे लिए चैलेंज है.



किसी ने नहीं दिखाया कार्ड

प्रॉपर्टी डीलर गोरे लाल यादव ने बताया एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिस पर दिल्ली का नंबर था उसमें 8 से 10 लोग थे. चार उनके पास आए और बाकी के लोग कमरों में सर्च करने लगे. प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि उन लोगों ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताया और करीब 26 हजार रुपये, एक रिवाल्वर और दो राइफल जब्त कर ली. बाद में दोनों राइफल एक कमरे में रखकर चले गए. उन्होंने कोई कार्ड भी नहीं दिखाया.



पुलिस की टीमें कर रही हैं काम

आईजी आगरा जोन ए सतीश गणेश ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के घर कुछ लोग आए थे, जो खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बता रहे थे. परिवार के मुखिया से बात हुई है, उन्होंने बताया है कि करीब 26 हजार रुपये, एक रिवाल्वर ले गए हैं. उन्होंने जो मोबाइल लिए थे उन्हें वापस कर गए हैं. हमारे लिए चैलेंज वाली बात है. कई टीमें काम कर रही हैं, कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे.

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image