मुझे बहुत मारती है पत्नी हेल्पलाइन में पहुंचा पति जाने क्या है पूरा मामला


 पटना : बिहार की राजधानी पटना की महिला हेल्पलाइन में एकबार फिर घर वाली से परेशान पति पहुंचा। कहने लगा, 'मेरी पत्नी मुझे बहुत मारती है... कोई भी काम उसके मन के अनुसार नहीं होता है तो ऐसा करती है। ऐसा कई दिनों से हो रहा है। पत्नी के सिखाने पर अब उसके बच्चे भी उस पर नजर रखने लगे हैं। ये बातें मंगलवार को महिला हेल्पलाइन में मंदिरी के रहने वाले युवक ने काउंसलर से कहीं। युवक के अनुसार उसकी पत्नी हर छोटी-छोटी बात पर उसपर शक करती है। दिन भर उसपर नजर भी रखती है। अब तो उसका मोबाइल फोन भी हैक कर लिया गया है। इससे वो कहीं भी बात करता है तो पत्नी को पहले ही पता चला जाता है।महिला हेल्पलाइन पहुंचे पीड़ित पति ने कहा कि मैं अपनी पत्नी से परेशान हो गया हूं। अब तो फोन पर कहीं बात भी नहीं कर पाता। क्या करूं समझ नहीं आ रहा है।

पत्नी बोली, पति का कई लोगों के साथ है संबंध

पति की पीड़ा सुनकर उसे महिला हेल्पलान लाने वाली पत्नी का भी पक्ष लिया गया। हेल्पलाइन लाने वाली पत्नी का कहना था कि उसके पति रियल एस्टेट का काम करते हैं। उनके कई महिलाओं के साथ संबंध हैं। पिछले कई महीने से वो मुझपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जब भी फोन करो तो यह बिजी आता है। ऐसे में मैं भी अपने पत्नी से परेशान हो गई हूं।

महिला हेल्पलाइन ने दिया दस दिन का समय

दोनों की बातों को सुनने के बाद हेल्पलाइन के अधिकारियों ने पति और पत्नी को दस दिनों का समय दिया है। ऐसे इस लिए किया गया है ताकि वो अपनी आपसी परेशानी कम कर सकें। अधिकारियों के अनुसार अगर तय समय पर परेशानी खत्म नहीं होती है तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पटना की महिला हेल्पलाइन में इस तरह के मामले अकसर आते रहते हैं।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image