तेलुगु न्यूज चैनल पर एक डिबेट के दौरान पैनलिस्ट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता को चप्पल से पीट दिया।


 तेलुगु न्यूज चैनल पर एक डिबेट के दौरान पैनलिस्ट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता को चप्पल से पीट दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात चैनल पर आंध्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेट्री विष्णु वर्धन रेड्डी और सामाजिक कार्यकर्ता Kolikapudi Srinivasa Rao के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। इसके बाद अमरावती के एक्टिविस्ट Kolikapudi Srinivasa Rao ने अचानक अपनी चप्पल निकाल कर भाजपा नेता पर हमला बोल दिया।

दरअसल डिबेट के दौरान विष्णु वर्धन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम के खिलाफ टिप्पणी की। इस टिप्पणी को सुनने के बाद एक्टिविस्ट ने भाजपा नेता को चेताया।उन्होंने भाजपा नेता को चेताते हुए कहा कि आप सीमा लांघ रहे हैं। लेकिन इसके जवाब मं विष्णु वर्धन रेड्डी ने कहा कि वो 'नॉनसेंस' शब्द को 100 बार दोहराएंगे। इसके बाद डिबेट शो में दोनों के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई। भाजपा नेता ने एक्टिविस्ट से कहा कि उन्हें तेलुगु देशम पार्टी का झंडा पहन कर आना चाहिए और फिर उन्हें इस डिबेट में बैठना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीडीपी का झंडा पहनिए और बात कीजिए या फिर जाइए अपने टीडीपी कार्यालय। कौन हैं आप? आप कौन होते हैं मुझसे पूछने वाले? क्या मुझे आपके पेड कलाकार की नौकरी करनी चाहिए? भाजपा नेता की यह बात सुनकर एक्टिविस्ट Kolikapudi Srinivasa Rao अपना आपा खो बैठे।

उन्होंने तुरंत अपना चप्पल निकाला और भाजपा नेता के चेहरे पर मारा और पूछा कि कौन है पेड आर्टिस्ट? भाजपा नेता पर हमले के बाद अचानक न्यूज स्टूडियो में मौजूद अन्य पैनलिस्ट चौंक गए। बाद में शो के एंकर के हस्तक्षेप के बाद इस झगड़े को शांत कराया जा सका।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image