नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में सड़े सिंघाड़े और कीड़े लगे बेसन से नमकीन बनाया जा रहा था। इतना ही नहीं नमकीन में उपयोग की जा रही ज्यादातर चीजें एक्सपाइरी हो चुकी थीं। चेरीताल के राजीव नगर स्थित एक किराए के मकान में लक्ष्मी नमकीन बनाने की फैक्ट्री है। इस मिलावटी नमकीन को शहर में ही नहीं बल्कि दमोह, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और शहडोल समेत आसपास के कई जिलों में बेचा जाता था। यह खुलासा पुलिस टीम के छापेमारी के दौरान हुआ। पुलिस टीम ने वहां से लगभग दस लाख रुपए कीमत का नमकीन समेत कच्चा सामान व अन्य चीजें सील कर दीं है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर टीम ने किराए के मकान में दबिश दी।जांच में पता चला कि वह मकान दमोह के ग्राम कुटेरा में रहने वाले जितेन्द्र कुमार जैन ने लिया है, जो वहां मिलावटी अवमानक नमकीन बनाने का काम करता है।
सैम्पल लेकर खाद्य विभाग को दिए: पुलिस की छापेमारी के दौरान जितेन्द्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया। टीम ने कमरे की जांच की तो वहां 50 किलो की आठ बोरियों में सड़ा सिंघाड़ा रखा मिला। पूछताछ में जितेन्द्र ने बताया कि वह इससे फलहारी नमकीन बनाता है। इसके अलावा पुलिस को वहां 1100 किलो मैदा, 650 किलो आटा, 850 किलो साबूदाना, 150 किलो बेसन, 40 किलो मिर्च, 40 किलो हल्दी एवं 15 लीटर पॉम आयल के 35 टीम जब्त किए। मौके से छह पैकिंग मशीन व छह भट्टियां जब्त की गई है, जिनकी कीमत दस लाख रुपए है। पुलिस ने वहां से जब्त सामान के सेंपल लेकर खाद्य विभाग को भी भेजे हैं।