ड्यूटी रूम में हुई नर्सों की बैचलर पार्टी म्यूजिक पर थिरकी नर्से


 

शिवपुरी। नईदुनिया प्रतिनिधि

अस्पताल में जहां मरीज जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हैं, वहां पर पार्टी मनाई जाए यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है। बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सों द्वारा मनाई गई पार्टी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें स्टाफ नर्स तेज म्यूजिक पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं, जबकि उस समय वहां पर मरीज भी थे और अस्पताल साइलेंट जोन होता है।

यहां पर किसी तरह का शोर मचाना कानूनन रूप से गलत होता है। इसके बाद भी वहां पदस्थ नर्सों ने अपनी स्टाफ की एक नर्स की शादी तय होने पर पार्टी की थी। वहीं इस मामले में आला अधिकारियों को कुछ भी गलत नजर नहीं आ रहा है।

उनका कहना है कि अस्पताल में खुशी का मौका था तो इसमें पार्टी करने में क्या बुराई है। बहरहाल यह वीडिया इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

वायरल हुआ वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। इसमें स्टाफ की 7 से 8 नर्स गजबन पानी को चाली गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। मंगलवार को छिंदवाड़ा की एक नर्स की शादी तय होने के बाद उसे विदाई पार्टी दी जा रही थी। इसके लिए नर्सों ने अस्पताल में ही तेज आवाज का म्यूजिक सिस्टम लगा दिया। वीडियो में खाने का सामान भी है।

कायाकल्प की सूची में उत्कृष्ट कार्य के लिए बदरवास का नाम आया है। इसके साथ ही एक स्टाफ नर्स की शादी तय हो जाने के कारण वह वापस छिंदवाड़ा रही थी तो उन लोगों ने पार्टी की। इसमें गलत क्या है। बीएमओ को पत्र लिखा है यदि कोई मरीज इससे प्रभावित हुआ हो वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभी कोई शिकायतकर्ता भी सामने नहीं आया है।

डॉ. एएल शर्मा, सीएमएचओ।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image