महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को किया गया शिक्षित।
/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से विगत 23 फरवरी 2021 से दोपहर 2.30 से 4.30 तक प्रतिदिन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसमे 50 घंटे के प्रशिक्षण के पश्चात प्रशाशन एकेडमी भोपाल द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।परीक्षा मै पास होने वाले विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जिसके तहत शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्य गीता भारती एवं सहायक प्राध्यापक डॉ पूजा कश्यप, सुनील सिंह, डा रूपेश पल्लव के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन प्रति दिन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।