मध्यप्रदेश में नगरी निकाय चुनाव बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे


 भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि नगरीय निकाय चुनाव मार्च के महीने में नहीं होंगे। चुनाव आयुक्त बीपी सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीख तय की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों का कहना है कि चुनाव में सभी मतदान केंद्र स्कूलों में होते हैं। परीक्षाओं के बीच में वोटिंग नहीं कराई जा सकती।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी। प्रतिक्रिया देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा कि ईवीएम से चुनाव हो इसके लिए हम नोटिफिकेशन करा चुके हैं। पहले भी इस तरीके की मांग रखी गई थी, लेकिन हम ईवीएम से चुनाव कराने को लेकर सारी व्यवस्था कर चुके हैं और उसको लेकर पहले ही नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है।ऐसे में चुनाव ईवीएम से ही होंगे। किसी दूसरे विकल्पों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।


मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं से पहले नहीं बल्कि बाद में चुनाव कराए जाएंगे


मार्च में चुनाव की तारीख का ऐलान होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब मार्च या अप्रैल में नहीं बल्कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद चुनाव होंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा कि परीक्षाओं में व्यवधान न हो इसका ध्यान रखा जायेगा। अभी चुनाव की तारीख तय नहीं है, तो कैसे मानें परीक्षाओं के समय चुनाव होंगे। परीक्षा, त्यौहार सब ध्यान में रखकर चुनाव की तारीख तय होती है। चुनाव वेट कर सकते हैं परीक्षाएं नहीं। अधिकांश पोलिंग बूथ विद्यालयों में हैं और परीक्षाएं रोक कर तो वोटिंग नहीं हो सकती।

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image