मर्डर करने के बाद निकाला दिल आलू के साथ पका कर फैमिली को खिलाया


 आपने मर्डर, अटैक की बहुत सी कहानियां पढ़ी-सुनी होंगी. पर अमेरिका के Oklahoma में हत्या की जो घटना सामने आई है उसके बारे में जानकर आपका दिल दहल जाएगा. जी हां, यहां एक शख्स को दो लोगों को मारने और उनका दिल पकाकर खाने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है. हैरान रह गए ना, पर ऐसा करने वाला कोई दानव नहीं इंसान है, जिसे इंसान कहना बेमानी होगा.

खबरों के मुताबिक, ऐसा दानवीय काम करने वाले इस शख्स का नाम Lawrence  है. उस पर आरोप है कि उनसे तीन लोगों पर पहले हमला किया. जिनमें से दो जब मर गए तो वो उनका दिल निकालकर ले गया. फिर उसने इस दिल को पकाया और अपनी फैमिली को खाने में परोस दिया. ये सारा मामला  जांच में सामने आया.एंडरसन ने 67 साल के Leon Pye और उनकी 4 साल की पोती Kaeos Yates के साथ उसकी आंटी पर भी हमला किया. पोती और दादा तो मारे गए. लेकिन दादी इस अटैक में बच गई. शख्स ने फिर उनका दिल आलू के साथ पकाया और अपने परिवार को खिलाया. ये सब उसने इसलिए किया क्योंकि वो अपने परिवार को दानवों से आजादी दिलाना चाहता था. हत्या करने के अगले दिन ही वो पकड़ा गया. पुलिस उसे पकड़ने के बाद अस्पताल ले गयी, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एंडरसन अपनी आंटी और अंकल के साथ यहां रहता था. वो जनवरी में ही जेल से रिहा हुआ है. एंडरसन का घरेलू हिंसा और ड्रग्स से जुड़ा एक लंबा रिकॉर्ड है.

Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image